मधेपुरा जिले में बुधवार को मिले 36 कोरोना पॉजिटिव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड जांच शुरू

मधेपुरा जिले में अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड यानि कोरोना की जांच शुरू हो चुकी है। इसके कारण अब प्रत्येक संदिग्ध की जांच हो रही है। 

परिणाम यह है कि जांच में शामिल लगभग साढ़े पांच प्रतिशत लोग कॅरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। बुधवार को सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 574 लोगों की जांच हुई और 33 लोग  संक्रमित पाए गए, जबकि तीन लोग कल देर शाम संक्रमित पाए गए थे। इस प्रकार कुल 36 लोग संक्रमित पाए गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रवार जांच की संख्या और संक्रमित इस प्रकार पाए गए --

सदर अस्पताल 65/11
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरहो 20/1
आलमनगर 50/1
बिहारीगंज 50/2
चौसा  40/0
गम्हरिया 36 /0
घैलाढ़  41/0
ग्वालपाड़ा  35/2
कुमारखंड 31/0
मुरलीगंज 50/14
पुरैनी 50/0
शंकरपुर 26/0
सिंहेश्वर  39/1
तथा उदाकिशुनगंज 41/1
कुल जांच 574
संक्रमित 33 कल का 03 
कुल  संक्रमित 36

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि मधेपुरा और मुरलीगंज शहरी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ा हुआ है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अभी भी लोग अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं। मुरलीगंज में शुरुआती तौर पर कोरोना का संक्रमण नही के बराबर था। लेकिन हाल के दिनों में मुरलीगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है।

मधेपुरा जिले में बुधवार को मिले 36 कोरोना पॉजिटिव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड जांच शुरू मधेपुरा जिले में बुधवार को मिले 36 कोरोना पॉजिटिव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड जांच शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.