कोविड-19 के नियमों के दायरे में मुरहो में मनाई गई पूर्व सीएम बी.पी. मंडल की 102वीं जयंती

बिहार के पूर्व सीएम व मंडल आयोग के अध्यक्ष बी.पी. मंडल की 102वीं जयंती मंगलवार को उनके पैतृक गांव मधेपुरा जिले के मुरहो स्थित समाधि स्थल पर राजकीय समारोह के रुप में मनाई गई. 

कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों तथा अतिथियों ने बी.पी. मंडल के तैलीय चित्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डीडीसी विनोद कुमार सिंह ने किया. जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिता तथा भाषण का आयोजन नहीं किया गया.  

समारोह में आए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डीडीसी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बीपी मंडल विचारों के धनी थे. उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी. लिहाजा पूरा देश उन्हें सामाजिक न्याय का मसीहा मान रहा है और उनकी जयंती को सरकार ने राजकीय समारोह घोषित किया है. उनके आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. 

समारोह में मंत्री तथा विधायक की अनुपस्थिति पर लोगों ने क्षोभ व्यक्त किया. समारोह में पूर्व विधायक मणिंद्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू, बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, एडीएम उपेंद्र कुमार, एडीएम शिवकुमार शैव, सदर एसडीओ वृंदालाल, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, डीपीआरओ मनीष कुमार, सदर बीडीओ आर्य गौतम, समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, गुलजार कुमार बंटी अशोक कुमार चौधरी, शौकत अली, नरेश पासवान, अमित कुमार समेत विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे. 

मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. 
प्रार्थना में गांधी कुमार मिस्त्री, तेजनारायण यादव, मो. सलाउद्दीन तथा सरदार विक्रम सिंह ने सभी धर्मों की प्रार्थना की. तबला पर सुबोध कुमार ने संगत किया. लोकप्रिय गायिका शशिप्रभा ने गांधी जी के प्रिय भजन गाए. साथ ही समाधि स्थल के बगल में ही स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट गाइड आयुक्त जयकृष्ण यादव ने किया. 

इसके साथ ही जिला मुख्यालय के बी.पी. मंडल चौक पर बने स्व. मंडल के आदमकद प्रतिमा पर डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी संजय कुमार, डीडीसी विनोद कुमार सिंह तथा सदर एसडीओ वृंदालाल समेत अन्य पदाधिकारियों तथा विभिन्न दलों के नेताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.

खिलाड़ियों ने मनायी मंडल जयंती

मंडल मसीहा व सामाजिक न्याय के प्रणेता सह बिहार के पूर्व सीएम विंधेश्वरी प्रसाद मंडल के 102वीं जयंती के मौके पर बी.पी. मंडल इन्डोर स्टेडियम में उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक सचिदानंद झा, निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, जिला कबड्डी संघ, मधेपुरा के सचिव अरुण कुमार, मधेपुरा जिला किक्रेट संघ के वरीय खिलाड़ी गोरी कुमार, कार्यालय लिपिक शीलू कुमारी, कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रुपेश कुमार, सोरभ कुमार, बादल कमार तथा मिथिलेश कुमार मौजूद थे.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
कोविड-19 के नियमों के दायरे में मुरहो में मनाई गई पूर्व सीएम बी.पी. मंडल की 102वीं जयंती कोविड-19 के नियमों के दायरे में मुरहो में मनाई गई पूर्व सीएम बी.पी. मंडल की 102वीं जयंती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.