Covest-2020 में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित

मधेपुरा में आज बुधवार को स्थानीय होली क्रॉस स्कूल में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया. 

ज्ञात हो कि विगत 28 जून 2020 को होली क्रॉस स्कूल द्वारा आयोजित Covid-ERA Scholarships test का एक Open Exam कराया गया था, जिसके नतीजे आ चुके हैं. विभिन्न विद्यालयों के कुल 106 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए. 

उनमें से प्रथम हिमांशु राज वर्ग नवम् होली क्रॉस, द्वितीय शिवम प्रकाश नवम् होली क्रॉस एवं तृतीय मणि प्रकाश अष्टम् होली क्रॉस को क्रमशः इन छात्रों को Rs- 5000/-Rs- 3000/- Rs-1500/- का चेक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

वहीं दो छात्रों को प्रमाण पत्र सांत्वना पुरस्कार के रूप में अस्तित्व ज्योति एवं सौरव रंजन वर्ग - नवम् (होली क्रॉस ) दिया गया. कोरोना के इस संक्रमण काल में सुस्त पड़े छात्रों में प्रेरणा मंत्र से उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. होली क्रॉस स्कूल छात्रों को विषम परिस्थिति को अवसर में बदलना सिखाती है और हिमांशु राज, शिवम प्रकाश एवं मणि प्रकाश ने यह सिद्व किया. 

Covest -2020 आयोजक कमिटि में प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी, उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक चंदन कुमार, अमोल कुमार एवं अवधेश कुमार ने मिलकर छात्रों को एक ऐसा प्लेटफार्म दिया, जहाँ से वे अपनी प्रतिभा सिद्व कर छात्रवृति हासिल कर सके. 

इस परीक्षा में मधेपुरा के कई स्कूलों के अलावे . विद्या मंदिर, बिहारीगंज सनबीन स्कूल, वाराणसी, सेंट गिरि पब्लिक स्कूल, दिल्ली, शिवनंदन प्रसाद मंडल +2 स्कूल, मधेपुरा, पाटलिपुत्रा सेन्ट्रल स्कूल खगड़िया, डी.पी.एस. सिलिगुड़ी, डी.ए.वी. गौरी नगर, मोदी पब्लिक स्कूल सिलीगुड़ी, रामहंस विद्यालय मंदिर चतरा आदि भी सम्मिलित हुए. 

छात्रों को सम्मानित कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए प्राचार्य डा. बन्दना ने कहा कि छात्र यदि शांत-चित्त होकर लक्ष्य को आधार बनाकर किताबों का बेहतर और सूक्ष्म अध्ययन करे तो सफलता आपके कदम चूमेंगी. 
उप प्राचार्य ने प्रतिभागियों को बदलते परिवेश में स्वयं को बदलने और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर अभिभावक श्री घनश्याम यादव, शिक्षक प्रशांत कुमार, चंदन कुमार शर्मा, अवधेश कुमार, अमोल कुमार आदि उपस्थित थे. (नि. सं.)
Covest-2020 में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित Covest-2020 में सफल छात्रों को किया गया सम्मानित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.