लॉक डाउन की परवाह किये बिना कोरोना मधेपुरा जिले में संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ाती ही जा रही है।
कल शाम से आज शाम तक जिन आठ लोगों को कोरोना ने डंसा है उनमें जिले के सिविल सर्जन और एक डॉक्टर सहित दो यक्ष्मा विभाग के कर्मी भी हैं। आठ पीड़ितों में से चार तो स्वास्थ्य विभाग के ही पीड़ित हैं। शेष चार में एक शहर के वार्ड नंबर 18 का, एक साहूगढ़ का, एक राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग का और एक अन्य शहर का ही निवासी बताया जा रहा है।
लगातार कोरोना का वार अब कोरोना योद्धाओं पर ही होने लगा है। समाहरणालय के वरीय अधिकारी का कोरोना पीड़ित होने के कारण समाहरणालय के वरीयतम पदाधिकारी भी एहतियातन कोरोना की जांच करा रहे हैं। दरअसल कोरोना काल में सरकारी कर्मी कार्यालय जाते हैं और लाख एहतियात बरतने के बावजूद उन्हें पीड़ित होने का खतरा बना रहता है।
छपते छपते ......
अभी अभी प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मधेपुरा में एक और कोरोना पीड़ित की संख्या बढ़ी है। जिले के एक अन्य वरीय पदाधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
कल शाम से आज शाम तक जिन आठ लोगों को कोरोना ने डंसा है उनमें जिले के सिविल सर्जन और एक डॉक्टर सहित दो यक्ष्मा विभाग के कर्मी भी हैं। आठ पीड़ितों में से चार तो स्वास्थ्य विभाग के ही पीड़ित हैं। शेष चार में एक शहर के वार्ड नंबर 18 का, एक साहूगढ़ का, एक राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग का और एक अन्य शहर का ही निवासी बताया जा रहा है।
लगातार कोरोना का वार अब कोरोना योद्धाओं पर ही होने लगा है। समाहरणालय के वरीय अधिकारी का कोरोना पीड़ित होने के कारण समाहरणालय के वरीयतम पदाधिकारी भी एहतियातन कोरोना की जांच करा रहे हैं। दरअसल कोरोना काल में सरकारी कर्मी कार्यालय जाते हैं और लाख एहतियात बरतने के बावजूद उन्हें पीड़ित होने का खतरा बना रहता है।
छपते छपते ......
अभी अभी प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मधेपुरा में एक और कोरोना पीड़ित की संख्या बढ़ी है। जिले के एक अन्य वरीय पदाधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
शुक्रवार को कोरोना ने मधेपुरा के आठ नए शहरियों को डंसा, कुल पीड़ित हुए 324
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2020
Rating:
No comments: