लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे कुछ शिक्षकों ने समाधान के लिए किया प्राइवेट स्कूल टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन का गठन
पिछले 5 माह से लॉकडाउन से परेशान आर्थिक तंगी से जूझ रहे मधेपुरा के कुछ शिक्षकों ने आपसी सहयोग-सहमति से जिलास्तर पर प्राइवेट स्कूल टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन का निर्माण कर जिले के तमाम प्राइवेट शिक्षकों को एकजुट करने की पहल की है।
जिसमें कोर टीम की बैठक में यह राय बनी की निजी विद्यालयों के शिक्षकों के संगठन की रूपरेखा यथाशीघ्र तैयार की जाए.
कोर टीम में शामिल भारतेन्दु सिंहानिया, मिथलेश वत्स, गरिमा उर्विशा, हर्षवर्धन सिंह राठौर, सोनी यादव, सोनू कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, ह्रदय कुशवाहा आदि ने जानकारी दी कि इसके लिए रविवार को ज़ूम एप पर जिले के सभी शिक्षक मित्रों के साथ संवाद कर एक नेतृत्वकारी टीम की घोषणा की जाएगी. टीम बनने के बाद संगठन अपने आगे की योजना की भी रूपरेखा उसी दिन तैयार करेगी. कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों की हालत लगातार दयनीय और चिंतनीय होती जा रही है. इसलिए इसका निराकरण कैसे हो, इसको सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अन्य मुद्दों पर भी बात की जाएगी.
इसलिए कोर टीम ने यह आग्रह किया है कि प्राइवेट शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सभी इस संगठन से जुड़ें और बैठक का हिस्सा जरूर बनें. साथ ही अपनी राय से भी अवगत भी कराएं. मधेपुरा जिला के सभी शिक्षक संगठन के व्हाट्सअप ग्रुप से इस लिंक के माध्यम से जुड़ें :-
https://chat.whatsapp.com/Ehb09e49XiWHykv2UJ93HS
इसके अलावे फोन के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं :-
1. भारतेंदु सिंघानिया - 8084178411
2. मिथलेश वत्स - 9162079876
3. हर्षवर्धन सिंह राठौर - 6201023677
4. सोनू कुमार - 8677805296

जिसमें कोर टीम की बैठक में यह राय बनी की निजी विद्यालयों के शिक्षकों के संगठन की रूपरेखा यथाशीघ्र तैयार की जाए.
कोर टीम में शामिल भारतेन्दु सिंहानिया, मिथलेश वत्स, गरिमा उर्विशा, हर्षवर्धन सिंह राठौर, सोनी यादव, सोनू कुमार, सत्यप्रकाश कुमार, ह्रदय कुशवाहा आदि ने जानकारी दी कि इसके लिए रविवार को ज़ूम एप पर जिले के सभी शिक्षक मित्रों के साथ संवाद कर एक नेतृत्वकारी टीम की घोषणा की जाएगी. टीम बनने के बाद संगठन अपने आगे की योजना की भी रूपरेखा उसी दिन तैयार करेगी. कोरोना महामारी के कारण शिक्षकों की हालत लगातार दयनीय और चिंतनीय होती जा रही है. इसलिए इसका निराकरण कैसे हो, इसको सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अन्य मुद्दों पर भी बात की जाएगी.
इसलिए कोर टीम ने यह आग्रह किया है कि प्राइवेट शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सभी इस संगठन से जुड़ें और बैठक का हिस्सा जरूर बनें. साथ ही अपनी राय से भी अवगत भी कराएं. मधेपुरा जिला के सभी शिक्षक संगठन के व्हाट्सअप ग्रुप से इस लिंक के माध्यम से जुड़ें :-
https://chat.whatsapp.com/Ehb09e49XiWHykv2UJ93HS
इसके अलावे फोन के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं :-
1. भारतेंदु सिंघानिया - 8084178411
2. मिथलेश वत्स - 9162079876
3. हर्षवर्धन सिंह राठौर - 6201023677
4. सोनू कुमार - 8677805296

लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे कुछ शिक्षकों ने समाधान के लिए किया प्राइवेट स्कूल टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन का गठन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2020
Rating:

No comments: