पति पत्नी दोनों पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड क्षेत्र के चिकनी फुलकाहा पंचायत के वार्ड नंबर 3 के  दो व्यक्ति गुड़गांव से रिजर्व गाड़ी से सुपौल तक आए फिर सुपौल से गाड़ी रिजर्व कर गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र आए. 

जिसके बाद उनका डॉक्टरों के द्वारा जांच के बाद उन्हें हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. 

वहीं 2 दिन पूर्व कुल 37 व्यक्तियों का सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भेज दिया गया और उक्त दोनों पति-पत्नी को मध्य विद्यालय गम्हरिया के हेल्थ क्वारंटाइन में रखा गया था. दोनों पति-पत्नी की जांच रिपोर्ट पोजेटिव मिलने से लोगों के बीच भय का माहौल बन गया. 

चिकित्सा प्रभारी डीएन चौधरी ने बताया कि इन दोनों पति पत्नी के साथ एक छोटा बच्चा भी है जो गुड़गांव से गाड़ी रिजर्व कर सुपौल आया था. जिसके बाद वहां से गाड़ी रिजर्व कर सीधे गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र आने के बाद कुल 37 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमे दोनों पति पत्नी का कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आया. हालांकि साथ में रह रहे बच्चे का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. वहीं खास बात यह है कि इन दोनों से कोई भी संपर्क अब तक नहीं हो पाया है, फिर भी इसकी ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.
पति पत्नी दोनों पाए गए कोरोना पॉजिटिव पति पत्नी दोनों पाए गए कोरोना पॉजिटिव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.