COVEST 2020: लॉकडाउन में छात्रों के लिए बेहतर मौका, COVID ERA SCHOLARSHIP TEST करा रही हॉली क्रॉस स्कूल

लॉकडाउन ने भले ही जिन्दगी के मायने कई अर्थ में बदल दिया हो, पर एक बात तो तय है कि शिक्षा के महत्त्व को कभी नकारा नहीं जा सकता है. शिक्षा के भी तरीके इस दौरान बदले और ऑनलाइन एजुकेशन ने छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखा.

मधेपुरा में भी कई निजी स्कूल ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था कर दी जिसमें प्रमुख निजी विद्यालय हॉली क्रॉस स्कूल भी जहाँ लगातार कई घंटे ऑनलाइन क्लास दे रही है वहीँ छात्रों में प्रतियोगिता की भावना विकसित हो, इसके लिए COVID ERA SCHOLARSHIP TEST करा रही है.

स्कूल की तरफ से जानकारी दी गई कि प्रतियोगिता वर्तमान सत्र 2020-2021 में क्लास VIII और IX में नामांकित छात्रों के लिए है. भाग लेने वाले छात्र की न्यूनतम आयु 12 वर्ष से अधिक तथा अधिकतम आयु 1-अप्रैल-2020 को 15 वर्ष होनी चाहिए. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 स्टेप की है और अत्यंत आसान है. रजिस्ट्रेशन की तारीख 05-जून-2020 से 27-जून-2020 तक है और टेस्ट की तारीख 28 जून 2020 है. प्रतियोगिता में सफल छात्रों के लिए ईनाम भी रखा गया है. प्रथम पुरस्कार 5000 रूपये, द्वितीय 3000 रूपये और तृतीय 1500 रूपये है.

छात्रों के लिए इसे एक बेहतर मौका माना जा सकता है और इसके माध्यम से वे अपनी क्षमता और तैयारी का आकलन भी कर सकते हैं.

पूरी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://examplanet.in/covest2020/
(वि. सं.)
COVEST 2020: लॉकडाउन में छात्रों के लिए बेहतर मौका, COVID ERA SCHOLARSHIP TEST करा रही हॉली क्रॉस स्कूल COVEST 2020: लॉकडाउन में छात्रों के लिए बेहतर मौका, COVID ERA SCHOLARSHIP TEST करा रही हॉली क्रॉस स्कूल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.