मधेपुरा जिले भर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एतिहात के तौर पर अबतक कुल 213 व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
प्रभारी पदाधिकारी आपदा द्वारा क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों के विषय में जानकारी दी गई. उनके द्वारा बताया गया कि मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास मधेपुरा में 10 व्यक्ति, मध्य विद्यालय नरसिंग बाग धूरगांव में 6 व्यक्ति, सोनबरसा उच्चतर मध्य विद्यालय शंकरपुर में 10 व्यक्ति, पंचायत सरकार भवन भेलवा गम्हरिया में 12 व्यक्ति, दुर्गा उच्च मध्य विद्यालय घैलाढ़ दो व्यक्ति ,पंचायत सरकार भवन श्रीनगर में तीन व्यक्ति, उच्च मध्य विद्यालय झिटकिया में तीन व्यक्ति, पंचायत सरकार भवन पुरैनी कुमारखंड में 11 व्यक्त , मध्य विद्यालय सुंदरपुर मंगलवाड़ा कुमारखंड में एक व्यक्ति, पंचायत सरकार भवन तीन कुनबा हरिहरपुर कला में मुरलीगंज में 49 व्यक्ति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़वा नव टोल मुरलीगंज में 10 व्यक्ति, एम एम एम बी कॉलेज ग्वालपाड़ा 3 व्यक्ति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदा उदा किशनगंज में छह व्यक्ति, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर पड़रिया बिहारीगंज में 19 व्यक्ति, माधवानंद उच्च विद्यालय आलमनगर में 27 व्यक्ति ,आरजीएल कॉलेज खुरहान आलमनगर में 41 व्यक्ति. इस प्रकार कुल 213 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं.
सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी कि सभी व्यक्ति को अंचलाधिकारी की देखरेख में भोजन तथा अन्य सुविधा दी जा रही है.
प्रभारी पदाधिकारी आपदा द्वारा क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों के विषय में जानकारी दी गई. उनके द्वारा बताया गया कि मधेपुरा में जननायक कर्पूरी ठाकुर अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास मधेपुरा में 10 व्यक्ति, मध्य विद्यालय नरसिंग बाग धूरगांव में 6 व्यक्ति, सोनबरसा उच्चतर मध्य विद्यालय शंकरपुर में 10 व्यक्ति, पंचायत सरकार भवन भेलवा गम्हरिया में 12 व्यक्ति, दुर्गा उच्च मध्य विद्यालय घैलाढ़ दो व्यक्ति ,पंचायत सरकार भवन श्रीनगर में तीन व्यक्ति, उच्च मध्य विद्यालय झिटकिया में तीन व्यक्ति, पंचायत सरकार भवन पुरैनी कुमारखंड में 11 व्यक्त , मध्य विद्यालय सुंदरपुर मंगलवाड़ा कुमारखंड में एक व्यक्ति, पंचायत सरकार भवन तीन कुनबा हरिहरपुर कला में मुरलीगंज में 49 व्यक्ति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़वा नव टोल मुरलीगंज में 10 व्यक्ति, एम एम एम बी कॉलेज ग्वालपाड़ा 3 व्यक्ति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उदा उदा किशनगंज में छह व्यक्ति, मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर पड़रिया बिहारीगंज में 19 व्यक्ति, माधवानंद उच्च विद्यालय आलमनगर में 27 व्यक्ति ,आरजीएल कॉलेज खुरहान आलमनगर में 41 व्यक्ति. इस प्रकार कुल 213 व्यक्ति क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं.
सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी कि सभी व्यक्ति को अंचलाधिकारी की देखरेख में भोजन तथा अन्य सुविधा दी जा रही है.
कोरोना अपडेट: मधेपुरा में अबतक कुल 213 व्यक्ति को रखा गया है क्वॉरेंटाइन में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2020
Rating:
No comments: