बेहतरीन कदम: लॉक डाउन में मुरलीगंज में दवाई दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी की हुई सुविधा

मधेपुरा के मुरलीगंज में लॉक डाउन में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन मुरलीगंज द्वारा आठ दवाई दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराएगी.

प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की पहल से दवाइयों की होम डिलीवरी की व्यवस्था केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा करवाई गई.
मुरलीगंज नगर क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर आठ मेडिकल स्टोर्स को होम डिलीवरी सामान की आपूर्ति करने के लिए चिन्हित किया है:

(1) न्यू पिंकी मेडिकल हॉल दुर्गा स्थान चौक मोबाइल नंबर 8084288691
(2) भवानी मेडिकल हॉल दुर्गास्थान चौक मोबाइल नंबर 9155741971
(3) रेणु मेडिकल हॉल बिहारीगंज रोड मोबाइल नंबर 99 31770358
(4) बाबा मेडिकल हॉल गोल बाजार (ठाकुरबारी रोड) मोबाइल नंबर 7631171551
(5) सुबोध मेडिकल हॉल गोलबाजार (ठाकुरबारी रोड) मोबाइल नंबर 7903300906
(6) न्यू आदित्य मेडिकल हाट रोड शांति नगर रोड मोबाइल नंबर 9931420299 जानवरों की भी दवाई उपलब्ध
(7) जानकी मेडिकल हॉल (दुर्गा स्थान चौक) मुरलीगंज मोबाइल नंबर 7631424558
(8) अमन मेडिकल हॉल दुर्गा स्थान चौक मोबाइल नंबर 9939426496

इन सभी दुकानदारों को ससमय व निर्बाध रूप से सामान की आपूर्ति करने के लिए सख्त हिदायत भी दी गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न आपात स्थिति को देखते हुए लोगों की सेफ्टी के लिए यह प्रक्रिया लागू की गई है.

आप फोन करेंगे और ऑर्डर देंगे और दुकानदार द्वारा 24 घंटे के अंदर आपके घरों में ऑर्डर की गई दवाई पहुंचा दी जाएगी. इसे लेकर होम डिलीवरी करने वाले दुकान संचालकों का नंबर जारी किया गया है. 
लोग कोरोना वायरस के प्रति जितना अधिक जागरूक व सतर्क रहेंगे, खतरा उनसे उतना ही दूर रहेगा. उन्होंने अधिक से अधिक जनमानस को इन दुकानों से होम डिलीवरी सामान की आपूर्ति कराने की अपील की है तथा लोगों को घरों में ज्यादा समय बिताने व सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया है.
बेहतरीन कदम: लॉक डाउन में मुरलीगंज में दवाई दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी की हुई सुविधा बेहतरीन कदम: लॉक डाउन में मुरलीगंज में दवाई दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी की हुई सुविधा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.