लॉक डाउन में इलाके से बाहर रोजी-रोटी के तलाश में भटक रहे मजदूरों के लिए सरकार की संवेदना भी सामने आई है. सूबे की सरकार ने यूपी बॉर्डर पर फंसे मजदूरों को लाने के लिए हर जिले से दस बसों को भेजने का निर्देश सभी जिला प्रशासन को दिया है.
ऐसे में मधेपुरा से भी दस प्राइवेट बस भेजने की व्यवस्था मधेपुरा जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है. मधेपुरा के एमवीआई राकेश कुमार ने आज मधेपुरा टाइम्स को जानकारी दी कि सरकार के निर्देश पर मधेपुरा से भी दस बसों को यूपी बॉर्डर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
इसके तहत आज पांच बस मालिकों को तैयार किया गया है. चूंकि कई बसों के ड्राइवर तथा अन्य कर्मचारी भी लॉक डाउन में घरों को चले गए हैं, ऐसी स्थिति में अब उन्हें सूचना भेजकर आने को कहा जा रहा है ताकि सरकार के निर्देशों का पालन किया जा सके और हमारे मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो सके.
ऐसे में मधेपुरा से भी दस प्राइवेट बस भेजने की व्यवस्था मधेपुरा जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है. मधेपुरा के एमवीआई राकेश कुमार ने आज मधेपुरा टाइम्स को जानकारी दी कि सरकार के निर्देश पर मधेपुरा से भी दस बसों को यूपी बॉर्डर भेजने की व्यवस्था की जा रही है.
इसके तहत आज पांच बस मालिकों को तैयार किया गया है. चूंकि कई बसों के ड्राइवर तथा अन्य कर्मचारी भी लॉक डाउन में घरों को चले गए हैं, ऐसी स्थिति में अब उन्हें सूचना भेजकर आने को कहा जा रहा है ताकि सरकार के निर्देशों का पालन किया जा सके और हमारे मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो सके.
यूपी बॉर्डर पर फंसे मधेपुरा तथा अन्य मजदूरों को लाने के लिए मधेपुरा से जायेगी दस बस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2020
Rating:
Kaise pata cahalega jo bus kab tak aayegi UP border pe Koi Contact Details ho to please bataye
ReplyDelete