लॉकडाउन को धता बताकर खुलेआम नदी में मछली मार रहे हैं बच्चे

मधेपुरा जिले में लॉकडाउन का नहीं हो पा रहा है सख्ती से अनुपालन, प्रशासन को चुनौती देकर भारी संख्या में मछली मार रहे हैं बच्चे समेत आम लोग. शहरों में भले ही अधिकांश लोगों ने अपने को घरों में कैद कर लिया है, पर कई ग्रामीण इलाकों में स्थिति अच्छी नहीं है.


मधेपुरा में लाख सख्ती के बावजूद कई जगह लॉक डाउन का पालन नहीं होने की सूचना मिल रही है., दो दर्जन से अधिक बच्चे समेत लोग खुलेआम नदी में मार रहे हैं मछली.

बता दें कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोरा पंचायत अंतर्गत मुसहरनियाँ रही गाँव में खुल्लम-खुल्ला लॉकडाउन कानून का उड़ाया जा रहा है मजाक. प्रशासन के आँखों में धूल झोंककर लोग नदी में मारते हैं मछली. हालाँकि इस मामले को लेकर मुरलीगंज बीडीओ ललन कुमार चौधरी ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि तत्काल इस दिशा में की जा रही है कार्रवाई. 

मुरलीगंज थानेदार किशोर कुमार को दी गयी है सूचना. पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचकर करेगी उचित कार्रवाई.
लॉकडाउन को धता बताकर खुलेआम नदी में मछली मार रहे हैं बच्चे लॉकडाउन को धता बताकर खुलेआम नदी में मछली मार रहे हैं बच्चे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.