'हर इंसान को अपने जिंदगी में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए': पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वृक्षारोपण

मधेपुरा जिले के चौसा थाना परिसर में पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वृक्षारोपण कर पुलिस सप्ताह मनाया गया जिसमें करीब एक दर्जन वृक्षारोपण किया गया। 


चौसा प्रभारी थानाध्यक्ष  महेश कुमार रजक ने बताया कि  इस माह के 22 तारीख से 27 तारीख तक पुलिस सप्ताह है जिसमें प्रत्येक दिन पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रता के संबंध, ट्रैफिक रूल, इस तरह के कई कई  कार्यक्रम चल रहे हैं. आज इसी कार्यक्रम के तहत  चौसा  थाना परिसर में  वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि वृक्षारोपण बिहार सरकार की जल जीवन हरियाली का एक किरदार भी है और वृक्षारोपण  से वातावरण स्वच्छ होता है। वायु प्रदूषण कम होता है। हर इंसान को अपने जिंदगी में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए एक वृक्ष एक संतान के बराबर है।

इस अवसर पर चौसा थाना के  एएसआई श्याम चंद्र झा, उमेश प्रसाद यादव, बलराम सिंह, ग्रामीण पुलिस राजेश पासवान, परमानंद पासवान, बेंगो पासवान,चौसा प्रखंड भूतपूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ अम्बिका प्रसाद गुप्ता ,चौसा पश्चिमी पंचायत के भूत पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटवे,जदयू कार्यकर्ता कुंदन कुमार बंटी,चिरौरी के सरपंच संतोष कुमार भगत,जगेस्वर मेहता, अबुशालेह सिद्दीकी , भूतपूर्व जिला परिषद सीमा गुप्ता, राजद कार्यकर्ता अमित कुमार डॉन आदि मौजूद थे.
'हर इंसान को अपने जिंदगी में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए': पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वृक्षारोपण 'हर इंसान को अपने जिंदगी में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए': पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वृक्षारोपण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.