मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर आदर्श थाना क्षेत्र के धन्यवाद चौक से एक दुकानदार को मेला पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया ।
बताया गया कि धन्यवाद चौक के पास कपड़े में आयरन करने वाले दुकानदार के दुकान में किसी ने एक झोला रख वह फरार हो गया । दुकानदार गौरीपुर निवासी दिलीप रजक अपनी दुकान खोल कोयला तोड़ रहा था । इतने में पुलिस दुकान में पहुच कर झोला निकाल लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें 40 बोतल प्रतिबंधित सीरप मिला । जिसके बाद पुलिस दुकानदार को पकड़ थाना लाई ।
जब आसपास के दुकानदारों को इस बात की खबर हुई तो सभी थाना पहुँच गए. लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति इस धंधे में लिप्त नही है । उसे कोई जानबूझ कर फँसा रहा है । वहीँ पुलिस ने दुकान से सीरप बरामद होने के कारण दुकानदार को जेल भेजने की बात कही । मेला थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दुकान की तलाशी ली गई तो सीरप बरामद हुआ । जबकि पकड़ाये दुकानदार ने बताया कि दुकान में झोला किसने रखा है उसे पता है । पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई है । वह पुलिस को देखते ही वह भाग गया और पुलिस उसे नहीं पकड़ मुझे पकड़ कर ले आई है ।

बताया गया कि धन्यवाद चौक के पास कपड़े में आयरन करने वाले दुकानदार के दुकान में किसी ने एक झोला रख वह फरार हो गया । दुकानदार गौरीपुर निवासी दिलीप रजक अपनी दुकान खोल कोयला तोड़ रहा था । इतने में पुलिस दुकान में पहुच कर झोला निकाल लिया और उसकी तलाशी ली तो उसमें 40 बोतल प्रतिबंधित सीरप मिला । जिसके बाद पुलिस दुकानदार को पकड़ थाना लाई ।
जब आसपास के दुकानदारों को इस बात की खबर हुई तो सभी थाना पहुँच गए. लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति इस धंधे में लिप्त नही है । उसे कोई जानबूझ कर फँसा रहा है । वहीँ पुलिस ने दुकान से सीरप बरामद होने के कारण दुकानदार को जेल भेजने की बात कही । मेला थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दुकान की तलाशी ली गई तो सीरप बरामद हुआ । जबकि पकड़ाये दुकानदार ने बताया कि दुकान में झोला किसने रखा है उसे पता है । पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई है । वह पुलिस को देखते ही वह भाग गया और पुलिस उसे नहीं पकड़ मुझे पकड़ कर ले आई है ।

शराब बेचने की शंका पर दुकानदार को भेजा जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 25, 2020
Rating:

No comments: