पुलिस सप्ताह के अवसर पर मुरलीगंज थाना परिसर में सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना परिसर में पुलिस सप्ताह 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले अभियान के तहत आज सुबह के 7:00 बजे मुरलीगंज थाना परिसर एवं बाहर सफाई अभियान थाना प्रभारी किशोर कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.


थाना परिसर में कूड़ा करकट, झाड़ी, घास आदि की सफाई की गई. थाना प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि स्वच्छता को हमें सबसे पहले प्राथमिकता देना चाहिए. अपने आस-पास को स्वच्छ रखेंगे तो इसका काफी लाभ होगा. थाना परिसर के साथ-साथ अपने अपने घर मुहल्ले की भी सफाई करना है. 
मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के मौके पर कहा कि स्वच्छ व निर्मल वातावरण बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए पेड़ लगाना हमारा नैतिक कर्तव्य है. इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी लाभ मिलेगा, जिनके लिए स्वस्थ हवा और हरियाली को बनाए रखने में आज लगाए पेड़-पौधे मददगार साबित होंगे. उन्होंने कहा कि लोग पहले से ही पौधरोपण को लेकर काफी जागरूक हैं, जिसका परिणाम यह है कई जगह ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेड़ों की संख्या बेहतर है और अच्छी हरियाली है. 

मौके पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार, पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह, मृत्युंजय कुमार, मृत्युंजय झा, धनेश्वर मंडल, श्याम देव ठाकुर, राम बहादुर सिंह, टिप्सा उडाँव, प्रेमचंद पासवान, चौकीदार सरोज कुमार, लालचंद पासवान एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
पुलिस सप्ताह के अवसर पर मुरलीगंज थाना परिसर में सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम पुलिस सप्ताह के अवसर पर मुरलीगंज थाना परिसर में सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.