कांड करते समय ही लुटेरे चढ़े पुलिस और ग्रामीणों के हत्थे

मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत के वार्ड नंबर तीन में पुलिया के समीप माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बाइक व रुपया छीन रहे अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए । 


इस बावत थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि रुपौली पंचायत के वार्ड नंबर तीन में रुपौली- मानपुर पथ पर एक स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी के अधिकारी फाइनेंस के रूपये कलेक्शन कर मानपुर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिया के समीप एक बाइक सवार पर दो अपराधी पीछा कर बाईक व रुपया छीनने लगे । तब तक घटना पर स्थानीय चौकीदार सीताराम पासवान व ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वे लोग दौड़ कर एक अपराधी विमल कुमार बुढ़ावे निवासी को पकड़ने में सफलता पाई जब कि दूसरा भागने में सफल रहा।
प्रेस वार्ता के मौके पर एसआइ आरके झा, एएसआई वीरनारायण सिंह, समीद खां आदि मौजूद थे.

कांड करते समय ही लुटेरे चढ़े पुलिस और ग्रामीणों के हत्थे कांड करते समय ही लुटेरे चढ़े पुलिस और ग्रामीणों के हत्थे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.