गम्हरिया में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव, 61 प्रतिशत मतदान

मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव, मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह, कुल मतदान  61 प्रतिशत हुआ.


प्रखंड मुख्यालय गाम्हरिया के सात पंचायतों में कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. 

सभी 24 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. जिसमें गम्हरिया, बभनी, कौड़िहार, पंचायत को छोड़ कर बाकी सभी चार मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशीनल बनाए गए. जिसके कारण सभी मतदान केन्द्रों पर महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की गई थी. सुबह के 9 बजे तक 3.28 प्रतिशत, दिन के ग्यारह बजे तक 19.55 प्रतिशत, एक बजे दिन तक 39.11 प्रतिशत और मतदान की समाप्ति तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ. 

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ने बताया कि गम्हरिया में 54.37, भेलवा 67.63, बभनी 58.66, कौड़िहार 64.13 एवं चिकनी 62.26, औराही 50.94, इटवा में 69.11 प्रतिशत मतदान हुआ. सेक्टर पदाधिकारी मनरेगा पीओ सौरभ कुमार सिंह, घैलाढ़   सीओ एवं दल बल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते दिखे. गम्हरिया पंचायत में 1852 मतदाता हैं, जिसके लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए. भेलवा पंचायत में 1628 मतदाता हैं, जिसके लिए तीन मतदान केंद्र, बभनी पंचायत में 1657 मतदाता हैं, जिसके लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए. औराही पंचायत में 2006 मतदाता हैं, जिसके लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि ईटवा जीवछपुर पंचायत में कुल मतदाता की संख्या 2253 है, जिसके लिए चार मतदान केंद्र बनाए गए. कौड़िहार तरावे पंचायत में कुल मतदाता की संख्या 2835 है जिसके लिए यहां 5 मतदान केंद्र बनाए गए. जबकि चिकनी पंचायत में कुल मतदाता की संख्या 1754 है जिसके लिए यहां 3 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
गम्हरिया में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव, 61 प्रतिशत मतदान गम्हरिया में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पैक्स चुनाव, 61 प्रतिशत मतदान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.