घैलाढ़ में पैक्स के चौथे चरण में भी कई पुराने चेहरे की हुई वापसी

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ पैक्स चुनाव के चौथे चरण की मतगणना सोमवार को देर शाम संपन्न हो गई. घैलाढ़ में 8 पैक्स अध्यक्ष में से 6 पैक्स अध्यक्ष पुराने निर्वाचित घोषित हुए.
अर्राहा महुआ दिघरा पंचायत, चित्ती पंचायत, भतरंधा परमानपुर पंचायत, बरदाहा, घैलाढ़ पंचायत की मतगणना विलंब से शुरू होने के कारण यहां के परिणाम विलंब से घोषित किये गए. 



वहीं नए अध्यक्ष में श्रीनगर पंचायत से सुनील यादव, भतरंधा परमानपुर पंचायत से मुकेश प्रसाद यादव शामिल हैं. जबकि पुराने चेहरे में रतनपुरा से लाल बहादुर यादव, घैलाढ़ से दीपनारायण कामती, चित्ती पंचायत से दिपनारायण यादव, बरदाहा से शंभू कुमार जयसवाल, झिटकिया से अशोक यादव, अर्राहा महुआ दिघरा से राजू सिंह शामिल हैं. 

8 पैक्स अध्यक्ष में दो नए चेहरे पर मतगणना में बार-बार हंगामा होता रहा. वहीं भतरंधा परमानपुर पैक्स अध्यक्ष के मतगणना में नए उम्मीदवार मुकेश प्रसाद यादव को कुल 798 मत प्राप्त हुए. वहीं निकटवर्ती प्रतिद्वंदी ललन कुमार को 796 मत प्राप्त हुए. मुकेश प्रसाद यादव 2 वोट से बढ़त बनाए. जिसपर पुनः विपक्षी ने रिकाउंटिंग कराया तो मुकेश प्रसाद फिर 1 वोट से आगे रहे, उसके बावजूद भी विपक्षी हो हल्ला करते रहे. जिसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दिया गया. 

सूचना मिलने पर जिला पदाधिकारी ने एसडीओ वृंदालाल एवं एसडीपीओ वशी अहमद को पुनः घैलाढ़ भेजा गया. वहां पहुंच कर उग्र भीड़ को शांत कराकर फिर से काउंटिंग कराया गया. जिसके उपरांत मुकेश प्रसाद यादव को एक वोट से जीत घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया. प्रखंड के लगभग सभी पंचायत में जीत का जश्न देर शाम तक चलता रहा.

घैलाढ़ में पैक्स के चौथे चरण में भी कई पुराने चेहरे की हुई वापसी घैलाढ़ में पैक्स के चौथे चरण में भी कई पुराने चेहरे की हुई वापसी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 17, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.