एनएच 106 तथा 107 की जर्जर स्थिति पर निजी स्कूल संघ की अहम बैठक: 20 अगस्त को संघ निकालेगी विशाल जनाक्रोश रैली
मधेपुरा जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक स्थानीय तुलसी पब्लिक स्कूल में रखा गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने की.
बैठक में मुख्य रूप से एनएच 106 तथा 107 की जर्जर स्थिति पर चर्चा किया गया एवं शहर में चल रहे जन आंदोलन को गति देने के लिए एकमत से निर्णय पारित किया. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने बताया कि प्राइवेट स्कूल की गाड़ियां प्रत्येक दिन बच्चों को घर से लाने के लिए सड़क पर आती है इस क्रम में एनएच 106 1और 07 से गुजरना पड़ता है. इस दौरान हम सभी संचालक गण चिंतित रहते हैं पता नहीं कहां किस जगह गाड़ी पलटी कर जाएगी. गाड़ी की टायर आवाज कर जायेगी या गाड़ी की पत्ती टूट जाएगी, इन प्रकारेण समस्याएं गंभीर रहती है. कई दफे समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि माननीय सड़क परिवहन मंत्री ने एनएच 106 107 का का शिलान्यास किया है, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया. हमारा संघ उन नौजवानों को साधुवाद देता है, जिन्होंने जन आंदोलन के लिए कमर कसा है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन दिनांक 20 अगस्त 2019 को जिला में विशाल जनाक्रोश रैली निकालेगा जिसमें लगभग 5000 बच्चे, शिक्षक, प्राचार्य एवं निदेशक मौजूद रहेंगे, जो रासबिहारी उच्च विद्यालय मैदान से चल कर स्टेडियम में समाप्त होगी और इसके बाद एक ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी महोदय को दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द एनएच 106 107 दुरुस्त हो सके.
बैठक में संघ के संयोजक चिरामणि प्रसाद यादव, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार सुमित्र, जिला प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुशील शांडिल्य, जिला कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंहा, संरक्षक गजेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड सचिव अबू जफर, सिंघेश्वर प्रखंड से रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, गम्हरिया प्रखंड से सूर्य नारायण झा, गंगाराम मेहता, जिला प्रखंड से अध्यक्ष सत्यनारायण मेहता, मुरलीगंज से रोहन मिश्रा, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, कुमारखंड प्रखंड से अध्यक्ष राजकिशोर स्नेही, संजीव कुमार, बिहारीगंज प्रखंड से रतन कुमार झा, राजू खान, शंकरपुर से कुंदन कुमार एवं भवेश कुमार, साथ ही वीडियो कॉलिंग के द्वारा उदाकिशनगंज से सज्जन देव कुमार, चौसा से निलेश कुमार, पुरैनी से श्री रस्तोगी, आलमनगर से नवीन कुमार ने मीटिंग अटेंड किया।

बैठक में संघ के संयोजक चिरामणि प्रसाद यादव, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार सुमित्र, जिला प्रवक्ता मानव कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुशील शांडिल्य, जिला कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंहा, संरक्षक गजेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड सचिव अबू जफर, सिंघेश्वर प्रखंड से रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, गम्हरिया प्रखंड से सूर्य नारायण झा, गंगाराम मेहता, जिला प्रखंड से अध्यक्ष सत्यनारायण मेहता, मुरलीगंज से रोहन मिश्रा, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, कुमारखंड प्रखंड से अध्यक्ष राजकिशोर स्नेही, संजीव कुमार, बिहारीगंज प्रखंड से रतन कुमार झा, राजू खान, शंकरपुर से कुंदन कुमार एवं भवेश कुमार, साथ ही वीडियो कॉलिंग के द्वारा उदाकिशनगंज से सज्जन देव कुमार, चौसा से निलेश कुमार, पुरैनी से श्री रस्तोगी, आलमनगर से नवीन कुमार ने मीटिंग अटेंड किया।
एनएच 106 तथा 107 की जर्जर स्थिति पर निजी स्कूल संघ की अहम बैठक: 20 अगस्त को संघ निकालेगी विशाल जनाक्रोश रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 18, 2019
Rating:

No comments: