मधेपुरा के टीपी कॉलेज के राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में बिहार सरकार के कल्याण मंत्री डॉ रमेश ऋषिदेव के द्वारा आज औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान साथ में जिला कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र सिंह अधीक्षक डॉ जवाहर पासवान एवं छात्र नायक राज हंसराज मुन्ना कुमार सहित छात्रावास के सभी छात्रों के साथ मंत्री के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई, जिसमें छात्रावास के सभी समस्याओं से अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया. पठन-पाठन से सम्बंधित छात्रों से जानकारी प्राप्त कर एवं विधि व्यवस्था से संतुष्ट होकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की । छात्रावास से संबंधित जितनी भी समस्याओं को रखा गया उसे गंभीरता से सुन कर जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अविलंब छात्रावास की समस्याओं का समाधान किया जाए और जिस समस्या का समाधान जिला स्तर पर नहीं हो सकेगा उसे अविलंब मेरे पास भेजा जाय ताकि उसका समाधान मंत्रालय स्तर पर किया जा सके.
बैठक में विकाश कुमार पासवान, मोहन कुमार पासवान, राजकुमार, नितिश, संतोष, नेपाली , सौरेन, पारसमणि, सनोज, नयन, अनिल, सत्यम, मूलचन, रौशन आदि छात्र मौजूद थे ।
निरीक्षण के दौरान साथ में जिला कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र सिंह अधीक्षक डॉ जवाहर पासवान एवं छात्र नायक राज हंसराज मुन्ना कुमार सहित छात्रावास के सभी छात्रों के साथ मंत्री के द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई, जिसमें छात्रावास के सभी समस्याओं से अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया. पठन-पाठन से सम्बंधित छात्रों से जानकारी प्राप्त कर एवं विधि व्यवस्था से संतुष्ट होकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की । छात्रावास से संबंधित जितनी भी समस्याओं को रखा गया उसे गंभीरता से सुन कर जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अविलंब छात्रावास की समस्याओं का समाधान किया जाए और जिस समस्या का समाधान जिला स्तर पर नहीं हो सकेगा उसे अविलंब मेरे पास भेजा जाय ताकि उसका समाधान मंत्रालय स्तर पर किया जा सके.
बैठक में विकाश कुमार पासवान, मोहन कुमार पासवान, राजकुमार, नितिश, संतोष, नेपाली , सौरेन, पारसमणि, सनोज, नयन, अनिल, सत्यम, मूलचन, रौशन आदि छात्र मौजूद थे ।
कल्याण मंत्री ने किया राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 27, 2019
Rating:

No comments: