मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाने के परमानंदपुर चकला वार्ड नंबर 13 में गुरुवार को तकरीबन 2 बजे दिन में शौचालय के टैंक में गिरकर डूबने से एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिला के सोनबर्षा राज निवासी राहुल साह के 3 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार अपने ननिहाल में था और घर में खेल रहा था। इसी दरम्यान खेलते खेलते बालक घर के पीछे बने शौचालय के टैंक के पास पहुंचा व बच्चे का पैर फिसल गया और बालक टैंक में भरे पानी में जा गिरा। बच्चे के टैंक में गिरने का पता काफी देर तक किसी को नहीं चला ।
इस बीच बच्चे की मां जब बच्चे को खोजते टैंक के पास पहुंची तो उसमें अपने बच्चे को गिरा पाया। हल्ला मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और बच्चे को पानी से बाहर निकाला। परिजन बच्चे को कुमारखंड सीएचसी लाये पर डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सहरसा जिला के सोनबर्षा राज निवासी राहुल साह के 3 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार अपने ननिहाल में था और घर में खेल रहा था। इसी दरम्यान खेलते खेलते बालक घर के पीछे बने शौचालय के टैंक के पास पहुंचा व बच्चे का पैर फिसल गया और बालक टैंक में भरे पानी में जा गिरा। बच्चे के टैंक में गिरने का पता काफी देर तक किसी को नहीं चला ।
इस बीच बच्चे की मां जब बच्चे को खोजते टैंक के पास पहुंची तो उसमें अपने बच्चे को गिरा पाया। हल्ला मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए और बच्चे को पानी से बाहर निकाला। परिजन बच्चे को कुमारखंड सीएचसी लाये पर डॉक्टर ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
शौचालय के टैंक में गिरने से बच्चे की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 25, 2019
Rating:

No comments: