डिक्की तोड़कर रुपया निकाल रहे युवक हल्ला पर अपनी ही बाइक छोड़कर भागे

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज वार्ड नंबर 9 स्थित एनएच 107 पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास आज दिन में डिक्की तोड़ कर रूपये निकाल कर भाग रहे अपराधी शोर मचाने पर अपनी गाड़ी छोड़कर ही भाग गए.


मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द विश्वास पिता सदानंद विश्वास घर पोखराम अपनी मोटरसाइकिल काले रंग की हीरो होंडा स्प्लेंडर (नंबर बीआर 43 एफ 9293) खड़ी कर गैरेज से रिंच लेने के लिए गया था. इतने में उसने देखा कि बजाज पल्सर पर सवार दो युवक उसकी बाइक की डिक्की को तोड़ रहा है. डिक्की में पूरे ₹75000 थे. मोटरसाइकिल चालक द्वारा शोर मचा कर दौड़ने पर वे ₹20000 ही ले कर भागने में सफल रहे. उधर अरविन्द विश्वास ने दौड़कर झपट्टा मारा जिससे पेट्रोल पंप से सटे पश्चिम की तरफ जाने वाले रास्ते पर लूटेरे अपनी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, जिस पर बीआर 19 एल 8737 लिखा हुआ था, लेकर गिर गए और गाड़ी छोड़कर दोनों ही पैसे लेकर भाग गए ।

गाड़ी पर लगाए गए नंबर प्लेट को जब वाहन के रजिस्ट्रेशन साइट से देखा गया तो वह भी फर्जी पाया गया. बीआर 19 एल 87 37 सहरसा के किसी गुलशन परवीन के नाम से रजिस्टर्ड स्कूटी दिखाया गया जो बिल्कुल फर्जी था.

मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि रुपया लेकर भाग रहे दोनों युवक की तलाश की जा रही है, मोटरसाइकिल जप्त कर के थाने ले आया गया है।

डिक्की तोड़कर रुपया निकाल रहे युवक हल्ला पर अपनी ही बाइक छोड़कर भागे डिक्की तोड़कर रुपया निकाल रहे युवक हल्ला पर अपनी ही बाइक छोड़कर भागे Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 25, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.