चर्चित पेंटर श्वेताभ सुमन की चार दिवसीय फाइन आर्ट कार्यशाला का शुभारंभ सहरसा में

सहरसा में 26 जून को श्वेताभ सुमन की चार दिवसीय फाइन आर्ट कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। शहर के सुप्रसिद्ध कला संयोजक श्री योगेंद्र प्रसाद योगी और प्रो शिंकू आनंद के जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स (नेचर्स नर्सरी), कायस्थ टोला के प्रांगण में इसका आयोजन रखा गया है।


ज्ञात हो कि श्वेताभ सुमन देश-प्रदेश के जाने माने चित्रकार हैं और वर्तमान में विश्वप्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट इन्सट्रक्टर भी हैं। 

29 जून तक चलने वाली इस कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को इस विधा के जिन टॉपिक्स पर चर्चा की जाएगी वो निम्नलिखित हैं।

फाइन आर्ट के विभिन्न माध्यम जैसे ग्रेफाइट/चारकोल, वाटर कलर, एक्रिलिक कलर, ऑयल कलर, डिजिटल प्लेटफॉर्म इत्यादि। कला का समाज के प्रति कर्तव्य, कला का स्कोप, कला के विभिन्न एप्लिकेशन्स के साथ-साथ अलग-अलग तकनिकी पहलूओं जैसे Art Movement, Various styles of art, Gesture, form, Anatomy, Texture, Light and Shadow, Color theory, Portraiture, Glazing technique, Alla prima, Water color wet on wet technique, Digital comics art, Digital illustration, 2D animation इत्यादि पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

कोसी प्रक्षेत्र में इस विषय पर संभवतः पहली बार ऐसा आयोजन हो रहा है। इसमें प्रशिक्षण लेने हेतु विभिन्न जगहों से यहाँ आए हुए अमन, प्रीति, अर्चना मिश्रा, आकृति झा, नलिन, यश दीपांकर इत्यादि श्वेताभ सुमन से मिलकर और इनकी प्रतिभा देखकर बेहद खुश और रोमांचित दिखे।

चर्चित पेंटर श्वेताभ सुमन की चार दिवसीय फाइन आर्ट कार्यशाला का शुभारंभ सहरसा में चर्चित पेंटर श्वेताभ सुमन की चार दिवसीय फाइन आर्ट कार्यशाला का शुभारंभ सहरसा में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 27, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.