मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के कोयला टोला निवासी कपिल सिंह की अपहरण कर हत्या कर देने की सूचना पाकर शनिवार की सुबह जाप संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गांव पहुंचे.
जहां सांसद ने मृतक कपिल सिंह के परिजनो से मुलाकात की और मृतक के आश्रित को 25 हजार का नगद आर्थिक मदद देते हुए मामले की गम्भीरता से जांच कराने सहित हर संभव मदद की बात कही । इस दौरान सांसद ने प्रशासन व बिहार के स्थिति पर बोलते हुए कहा कि मधेपुरा कोशी और पूरे बिहार की स्थिति बदतर है। प्रशासन तंत्र फेल है थोड़ी- थोड़ी बात पर पर मर्डर एवं व्यापारियों पर गोली चल रही है। बिहार में पदाधिकारी, नेता, दलाल, माफिया और अपराधी सुरक्षित है गरीब और आम आदमी सुरक्षित नही है। लगातार बच्चियों से यौन शोषण न तो हमारे समाज में बच्चियां सुरक्षित है न ही बच्चे न ही आम आदमी ।
सांसद ने कोशी सीमांचल पर बोलते हुए कहा कि 70 साल से कोशी राजनीति का चारागाह बनकर रहा। कोशी सीमांचल मे आम आदमी की तरक्की कैसे हो इससे कभी किसी को मतलब नहीं रहा । सांसद ने प्रशासन पर बोलते हुए कहा कि प्रशासन यदि तत्परता दिखाती या उसी वक्त एक्टिव हो जाती तो इतनी बड़ी हादसा को रोका जा सकता था। सांसद ने मामले की गम्भीरता से जांच करने की मांग सरकार से की। वहीं सांसद ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल सहित इससे सटे पूर्णियां जिले का धमदाहा अनुमंडल और नवगछिया अनुमंडल ये तीनों अनुमंडल क्षेत्र मे अपराधियों का एकतरफा साम्राज्य स्थापित है, प्रशासन बस खानापूर्ति करती है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि कापेश्वर सिंह निषाद, जाप प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, युवाध्यक्ष गौरव राय, युवाशक्ति प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन, सरपंच उमेश सहनी, पौलेन्द्र सिंह निषाद, संजय झा, अताउररमहान, चौसा युवाशक्ति अध्यक्ष मन्टु यादव, शंकर सिंह, सुनील पासवान, श्यामदत्त सहनी, अख्तर आलम, अब्बास राही, सतीशचन्द्र मिश्रा, राजीव यादव, सहित कई अन्य उपस्थित थे।
जहां सांसद ने मृतक कपिल सिंह के परिजनो से मुलाकात की और मृतक के आश्रित को 25 हजार का नगद आर्थिक मदद देते हुए मामले की गम्भीरता से जांच कराने सहित हर संभव मदद की बात कही । इस दौरान सांसद ने प्रशासन व बिहार के स्थिति पर बोलते हुए कहा कि मधेपुरा कोशी और पूरे बिहार की स्थिति बदतर है। प्रशासन तंत्र फेल है थोड़ी- थोड़ी बात पर पर मर्डर एवं व्यापारियों पर गोली चल रही है। बिहार में पदाधिकारी, नेता, दलाल, माफिया और अपराधी सुरक्षित है गरीब और आम आदमी सुरक्षित नही है। लगातार बच्चियों से यौन शोषण न तो हमारे समाज में बच्चियां सुरक्षित है न ही बच्चे न ही आम आदमी ।
सांसद ने कोशी सीमांचल पर बोलते हुए कहा कि 70 साल से कोशी राजनीति का चारागाह बनकर रहा। कोशी सीमांचल मे आम आदमी की तरक्की कैसे हो इससे कभी किसी को मतलब नहीं रहा । सांसद ने प्रशासन पर बोलते हुए कहा कि प्रशासन यदि तत्परता दिखाती या उसी वक्त एक्टिव हो जाती तो इतनी बड़ी हादसा को रोका जा सकता था। सांसद ने मामले की गम्भीरता से जांच करने की मांग सरकार से की। वहीं सांसद ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल सहित इससे सटे पूर्णियां जिले का धमदाहा अनुमंडल और नवगछिया अनुमंडल ये तीनों अनुमंडल क्षेत्र मे अपराधियों का एकतरफा साम्राज्य स्थापित है, प्रशासन बस खानापूर्ति करती है।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि कापेश्वर सिंह निषाद, जाप प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, युवाध्यक्ष गौरव राय, युवाशक्ति प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन, सरपंच उमेश सहनी, पौलेन्द्र सिंह निषाद, संजय झा, अताउररमहान, चौसा युवाशक्ति अध्यक्ष मन्टु यादव, शंकर सिंह, सुनील पासवान, श्यामदत्त सहनी, अख्तर आलम, अब्बास राही, सतीशचन्द्र मिश्रा, राजीव यादव, सहित कई अन्य उपस्थित थे।
कपिल के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे सांसद पप्पू यादव, परिजन को आर्थिक मदद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 10, 2019
Rating:
No comments: