

वहीं महिला वर्ग में नीतू कुमारी दिल्ली काजल कुमारी लखनऊ रजनी कुमारी हरियाणा रानी कुमारी दिल्ली की शामिल थीं। महिला पहलवान आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहीं।
दंगल प्रतियोगिता में चंडीगढ़ के अमित पहलवान ने राजस्थान के राहुल पहलवान को अयोध्या के रवि ने राजस्थान के गुरुदयाल को अमृत शहर के बका पहलवान ने दिल्ली के प्रदीप पहलवान को पराजित किया ।
वहीं महिला पहलवान में दिल्ली के अनिता कुमारी ने लखनऊ के काजल कुमारी को दिल्ली के रानी कुमारी लखनऊ के रजनी कुमारी को पराजित किया. मेला कमेटी की ओर से विजेता और उपविजेता पहलवान को पुरस्कृत किया गया। वहीं मौके पर शशि भूषण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुमन सिंह, अभय सिंह, मंतोष सिंह आदि मेला कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

महिला पहलवान रहीं आकर्षण का केंद्र: महिला व पुरुष पहलवानों के दंगल का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 12, 2019
Rating:

No comments: