सरस्वती पूजा के बाद सम सामयिक पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में सरस्वती पूजा के बाद सरस्वती सेवा सदन के के प्रांगण में रामपट्टी के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच सम सामयिक पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 


स्व नवल किशोर सिंह कि याद में उनके पुत्र सोनु सिंह के द्वारा आयोजित किया गया । जिसमे कोशी सेंट्रल स्कूल, उ.म. विधालय, सनसाईन स्कूल, ग्रीनफिल्ड इंटरनेशनल स्कूल, विद्या विकास एकेडमी, नव सृजित विधालय और रामपट्टी के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के स्थानीय बच्चो ने भाग लिया । जिसमे कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुआ । 

पुरस्कार जीतने वाले प्रथम और द्वितीय क्रमशः कक्षा 1 हरि ओम झा, सांस्कृतिक भारद्वाज, कक्षा 2 अभिषेक कुमार, बबली कुमारी, कक्षा 3 सुधांशु शेखर, अनन्या कुमारी, कक्षा 4 रौनक कुमार झा, मो. हैदर अली, कक्षा 5 मो. एजाज, दिवांशु कुमार झा, कक्षा 6 आफरीन परवीन, मोहम्मद अनवारूल, कक्षा 7 कुणाल कुमार, हिमांशु कुमार कक्षा 8 नीतीश कुमार अनुपम कुमार को रौशन कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

क्विज प्रतियोगिता के जज कोशी सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर तारानंद झा और नव सृजित विधालय रामपट्टी के प्रधानाचार्य गोपेश कुमार सिंह थे । वही क्विज का संचालन प्रमोद कुमार झा, सिंहेश्वर क्रिकेट क्लब के कोषाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह और सोचेंद्र सिंह ने किया । सभी कक्षा के छात्रों से 6 प्रश्न पूछे गये । हर प्रश्न पर दो अंक दिया गया । 

इस अवसर पर कोशी सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर तारानंद झा ने कहा इस तरह के आयोजन से छात्र छात्राओं के बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है । बचपन से ही बच्चों को प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच मिलता है । मौके पर सरस्वती सेवा सदन के अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, सचिव चंचल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार झा, पुर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा, पुर्व सचिव चंदन सिंह, करणी सेना के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार सिंह, दिनबंधु झा, बमबम सिंह, हरि सिंह, नित्यानंद झा,  मंटू झा, कन्हैया सिंह, शंकर झा, अशिश कुमार सिंह, प्रेम नारायण झा, डीएन गौतम मौजूद थे ।
सरस्वती पूजा के बाद सम सामयिक पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती पूजा के बाद सम सामयिक पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.