मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन का आईजी पंकज दराद तथा डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने आज निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने आयुध कर्मशाला, कोत शस्त्रागार, परिवहन, उपस्कर, दिवा कार्यालय, रक्षित कार्यालय, सेवा पुस्तिका, का गहन निरीक्षण किया ।उन्होंने कहा कि पुलिस के वरीय अधिकारियों को कलेंडर ईयर में एक बार जिले का दौरा कर पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय का निरीक्षण करना है। इसी के मद्देनजर मधेपुरा का यह दौरा है। इस दौरान पुलिस लाईन व पुलिस ऑफिस के फाइलों की अद्यतन स्थिति, संधारण का तौर तरीका के साथ-साथ लंबित कांडों की स्थिति, कांडों के अनुसंधान का तरीका व गुणवत्ता, वारंट, कुर्की, यूडी केस आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दण्डनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी ।
पुलिस लाईन में आईजी पंकज दराद को पुलिस जवानों गार्ड आफ आनर से सम्मानित किया गया । मौके पर एससी संजय कुमार, डीएसपी वसी अहमद, मेजर विरेन्द्र महतो, सार्जेंट महेश नारायण सिंह, दिवा शाखा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार भट, रक्षित कार्यालय प्रभारी राज नारायण सिंह, थानाध्यक्ष सिंहेश्वर सुबोध कुमार गुप्ता, गमहरिया किशोर कुमार, आयुध कर्मशाला प्रभारी बजरंगी सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश पासवान, उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव, मंत्री पंकज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष रंजेश राज, अंकेक्षक इरसाद अख्तर, संयुक्त मंत्री संजय दास मौजूद थे ।

सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन का आईजी तथा डीआईजी ने किया निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2019
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2019
Rating:

No comments: