मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चिति गांव के घनदास पोखर के पीपल पेड़ के समीप एक बाइक छीनने वाले को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़कर उसकी धुनाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।
जानकारी के अनुसार बभनी गुढ़ियारी गम्हरिया निवासी मुकेश कुमार यादव अपनी स्कूटी बाइक से सहरसा से घर जा रहे थे. उसी क्रम में घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिति गांव के घनदास पोखर के पीपल पेड़ के पास समीप सुनसान जगह में रात्रि करीब 8:30 बजे एक अज्ञात युवक ने उसे रोकने का इशारा किया । इशारा पर नहीं रूकने पर उन्होंने पीछे से उनका जैकेट पकड़ लिया । फिर भी जब उसने भागने का प्रयास किया तो गाड़ी पकड़कर उन्हें गिरा दिया. गिरने के बाद उन्होंने उठकर भागा तो उसके ऊपर चाकू से वार किया । लेकिन वह बाल बाल बच कर भागा और उन्होंने हल्ला किया. उसी क्रम में लौकहा तरफ से एक ट्रैक्टर और एक मैजिक गाड़ी आ रही थी. इन्होंने उसे इशारा कर रुकवाया और उनसे बोला कि मेरा गाड़ी छीन रहा है. उन लोगों ने चोर को धर दबोचा । वहीँ हल्ला गुल्ला सुनकर ग्रामीणों भी दौरे चोर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया । वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना घैलाढ़ थाना को दी । घैलाढ़ थाना एएसआई सरवन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरों की जान बचाई ।
मोटरसाइकिल मालिक अमरेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट पर बाइक छीनने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया । वही घैलाढ़ थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोहम्मद सिराजुल ग्राम सतर कटैया थाना बिहरा जिला सहरसा बताया और अपने दो साथी का भी नाम बताया जो सहरसा जिला के ही हैं.
थाना अध्यक्ष बताया कि मोटरसाइकिल मालिक के फर्द बयान पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार बभनी गुढ़ियारी गम्हरिया निवासी मुकेश कुमार यादव अपनी स्कूटी बाइक से सहरसा से घर जा रहे थे. उसी क्रम में घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिति गांव के घनदास पोखर के पीपल पेड़ के पास समीप सुनसान जगह में रात्रि करीब 8:30 बजे एक अज्ञात युवक ने उसे रोकने का इशारा किया । इशारा पर नहीं रूकने पर उन्होंने पीछे से उनका जैकेट पकड़ लिया । फिर भी जब उसने भागने का प्रयास किया तो गाड़ी पकड़कर उन्हें गिरा दिया. गिरने के बाद उन्होंने उठकर भागा तो उसके ऊपर चाकू से वार किया । लेकिन वह बाल बाल बच कर भागा और उन्होंने हल्ला किया. उसी क्रम में लौकहा तरफ से एक ट्रैक्टर और एक मैजिक गाड़ी आ रही थी. इन्होंने उसे इशारा कर रुकवाया और उनसे बोला कि मेरा गाड़ी छीन रहा है. उन लोगों ने चोर को धर दबोचा । वहीँ हल्ला गुल्ला सुनकर ग्रामीणों भी दौरे चोर को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया । वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना घैलाढ़ थाना को दी । घैलाढ़ थाना एएसआई सरवन कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरों की जान बचाई ।
मोटरसाइकिल मालिक अमरेंद्र कुमार यादव की रिपोर्ट पर बाइक छीनने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया । वही घैलाढ़ थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोहम्मद सिराजुल ग्राम सतर कटैया थाना बिहरा जिला सहरसा बताया और अपने दो साथी का भी नाम बताया जो सहरसा जिला के ही हैं.
थाना अध्यक्ष बताया कि मोटरसाइकिल मालिक के फर्द बयान पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

बाइक छीनने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ा: धुनाई कर सौंपा पुलिस को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 06, 2019
Rating:

No comments: