भव्य रहेगी महाशिवरात्रि के दिन बाबा की बारात, न्यास ने कसी कमर


आगामी 4 मार्च को आने वाले महाशिवरात्रि के लिए देवाधिदेव महादेव सिंहेश्वर नाथ की बारात की भव्यता के लिए सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव ने कमर कस लिया है ।

बाबा के बारात को भव्य बनाने के लिए सिंहेश्वर के सभी विद्यालयों को भव्य झांकी के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है । जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन, ग्रीन फील्ड स्कूल, स्वामी विवेकानंद गुरुकुल, आर्यभट्ट गुरुकुल, सन साइन पब्लिक स्कूल, आदर्श आवासीय स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विद्या विकास एकेडमी, पीसी पब्लिक स्कूल, किड्स वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाध्यापक को न्यौता भेजा गया है ।
मालूम हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वर में एक विशाल मेला लगता है । महाशिवरात्रि के दिन दूर-दूर से लोग बाबा के बारात में शामिल होने सिंहेश्वर आते हैं । जिसमें कोशी सहित खगड़िया, पुर्णिया, अररिया, मिथांचल और नेपाल के श्रद्धालु पहुंचते हैं ।

भव्य रहेगी महाशिवरात्रि के दिन बाबा की बारात, न्यास ने कसी कमर भव्य रहेगी महाशिवरात्रि के दिन बाबा की बारात, न्यास ने कसी कमर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 22, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.