मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड में 11 वर्षों से चल रहा रास्ता विवाद का आपसी सहमति से निपटारा किया गया ।
मामले में अनिता देवी, पति पवन कुमार यादव के द्वारा खरीदे गए जमीन के पूरब से लगभग 6 फीट का रास्ता आपसी सहमति से बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता की मौजूदगी में दी गई और रास्ता के बीच में पवन कुमार यादव द्वारा दिये गये दीवार को तीन फीट तोड़ कर रास्ता बनाया गया । 3 फीट जमीन दूसरे पक्ष से लिया जायेगा ।
मालूम हो पवन कुमार यादव एवं राम पुकार सिंह के बीच इस खेसरा पर न्यायालय में टाइटल भी चल रहा है । अतः यह भी निर्णय लिया गया कि इस पर माननीय न्यायालय का जो भी निर्णय आएगा वह निर्णय सभी पक्षकारों को मान्य होगा । तब तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्गा चौक के निवासियों के आवागमन में कोई व्यावधान नहीं किया जाय । साथ ही तब तक कोई भी स्थाई निर्माण कार्य न्यायालय निर्णय आने तक नही होगा ।
मालूम हो कौशल कुमार राम, रविंद्र पासी एवं अन्य 35 व्यक्तियों द्वारा पवन यादव के विरुद्ध दुर्गा चौक वार्ड नंबर 3 में आवागमन की रास्ता को बंद कर देने से संबंधित विवाद दायर किया गया था । मौके पर पवन कुमार यादव, रामपुकार सिंह, उपेंद्र यादव, सबुरदतत यादव, वासुकी सिंह, महेश कुमार साह, उमेश यादव, रविंद्र पासी, हरे राम साह मौजूद थे ।

मामले में अनिता देवी, पति पवन कुमार यादव के द्वारा खरीदे गए जमीन के पूरब से लगभग 6 फीट का रास्ता आपसी सहमति से बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता की मौजूदगी में दी गई और रास्ता के बीच में पवन कुमार यादव द्वारा दिये गये दीवार को तीन फीट तोड़ कर रास्ता बनाया गया । 3 फीट जमीन दूसरे पक्ष से लिया जायेगा ।
मालूम हो पवन कुमार यादव एवं राम पुकार सिंह के बीच इस खेसरा पर न्यायालय में टाइटल भी चल रहा है । अतः यह भी निर्णय लिया गया कि इस पर माननीय न्यायालय का जो भी निर्णय आएगा वह निर्णय सभी पक्षकारों को मान्य होगा । तब तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्गा चौक के निवासियों के आवागमन में कोई व्यावधान नहीं किया जाय । साथ ही तब तक कोई भी स्थाई निर्माण कार्य न्यायालय निर्णय आने तक नही होगा ।
मालूम हो कौशल कुमार राम, रविंद्र पासी एवं अन्य 35 व्यक्तियों द्वारा पवन यादव के विरुद्ध दुर्गा चौक वार्ड नंबर 3 में आवागमन की रास्ता को बंद कर देने से संबंधित विवाद दायर किया गया था । मौके पर पवन कुमार यादव, रामपुकार सिंह, उपेंद्र यादव, सबुरदतत यादव, वासुकी सिंह, महेश कुमार साह, उमेश यादव, रविंद्र पासी, हरे राम साह मौजूद थे ।

बन गई बात: आपसी सहमति से सुलझा लिया 11 वर्ष पुराना रास्ता विवाद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2019
Rating:

No comments: