विश्व एड्स दिवस के मौके पर मधेपुरा जिले के प्रखंड मुख्यालय में डीएबी स्कूल गौरीनगर आलमनगर के छात्र छात्राओ ने आनंद रेखा सामाजिक संस्थान के माध्यम से जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को पुरानी बस स्टैण्ड से जागरूकता रैली निकाली । जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी एवं जिप सदस्या रोमा रानी व डायरेक्टर ईं नवीन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस दौरान पुरानी बस स्टैण्ड, अस्पताल परिसर , बड़ी हाट परिसर , डुमरैल चौक पर विधालय के छात्र छात्राओ ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को एड्स के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए डुमरैल चौक पर आकर समाप्त हुआ । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सविता कुमारी ने कहा कि शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो अपने स्वस्थ शरीर के महत्व को नहीं समझता हो. उन्होंने कहा कि आज एड्स की बीमारी पूरी दुनिया मे पांव पसार चुकी है. इस रोग से बचने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना होगा. उन्होंने हेल्थ इज वेल्थ का फार्मूला अपनाने पर जोर दिया.
मौके पर जिला परिषद सदस्य रोमा रानी, स्कूल संचालक नवीन सिंह, शिक्षक डा. आर माथियास , स्वरूप कुमार, उदय प्रकास, देशराज, पिंटू मोंडल, राज कुमार जयसवाल, अमित अमन, संजय कुमार पाठक, अमरजीत कुमार, श्याम बिहारी, अनुपम रॉय, साजन कुमार, बी० के० झा, शम्भू कुमार, विज्या रानी, रत्ना प्रिया, प्रिटी पाठक, मोंटी सरकार, स्वर्ण प्रभा, अनामिका बडिंग, साइबलिनी, मकदलिनी, कोनिका, शुशीला, हन्ना, अजनबी, एलिजा बेथ, प्रेमलता व अन्य मौजूद थे।

नुक्कड़ नाटक कर एड्स से बचाव के बताए उपाय: विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 01, 2018
Rating:

No comments: