पियाजियो वेहिकल्स के डीलर 'ऑटो जोन' मधेपुरा के तरफ से अपने आपे पियाजियो थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर के ग्राहकों के लिए दो दिवसीय आपे महोत्सव मेगा सर्विस एंड सेल कैम्प लगाया गया। 
27 एवं 28 नवम्बर को होने वाले इस मेगा कैम्प का उद्घाटन मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ विशाल कुमार बबलू के द्वारा किया गया। इस कैम्प में ऑटो जोन के तरफ से ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर एवं छूट दी जा रही है. साथ में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प की भी व्यवस्था की गई। 
कैम्प में पहले दिन लगभग चालीस गाड़ी सर्विस के लिए पहुंची। यहाँ ग्राहकों को टेक्निकल जानकारी देने के लिए पियाजियो के बिहार सर्विस हेड अशोक पाणिग्रही एवं मो वलीउल्लाह भी मौजूद थे।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि मधेपुरा में स्वरोजगार के क्षेत्र में ऑटो जोन काफी मददगार रही है और इनके टीम के द्वारा जो ग्राहक सेवा दी जा रही है वो काबिले तारीफ है। ऑटो जोन के पार्टनर अमित कुमार मोनी, राजू सिंह, प्रभाकर कुमार एवं सिद्धार्थ कुमार ने अपने ग्राहकों के साथ पूरी पियाजियो टीम को बधाई दी।
मौके पर पार्षद पति सुनील कुमार, सुधीर कुमार भगत, बबलू कुमार, नितिन कुमार, राजेश कुमार, विनीत कुमार, रानी, बुलबुल, बेबी आदि कई लोग मौजूद रहे।

27 एवं 28 नवम्बर को होने वाले इस मेगा कैम्प का उद्घाटन मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ विशाल कुमार बबलू के द्वारा किया गया। इस कैम्प में ऑटो जोन के तरफ से ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर एवं छूट दी जा रही है. साथ में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प की भी व्यवस्था की गई। कैम्प में पहले दिन लगभग चालीस गाड़ी सर्विस के लिए पहुंची। यहाँ ग्राहकों को टेक्निकल जानकारी देने के लिए पियाजियो के बिहार सर्विस हेड अशोक पाणिग्रही एवं मो वलीउल्लाह भी मौजूद थे।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि मधेपुरा में स्वरोजगार के क्षेत्र में ऑटो जोन काफी मददगार रही है और इनके टीम के द्वारा जो ग्राहक सेवा दी जा रही है वो काबिले तारीफ है। ऑटो जोन के पार्टनर अमित कुमार मोनी, राजू सिंह, प्रभाकर कुमार एवं सिद्धार्थ कुमार ने अपने ग्राहकों के साथ पूरी पियाजियो टीम को बधाई दी।
मौके पर पार्षद पति सुनील कुमार, सुधीर कुमार भगत, बबलू कुमार, नितिन कुमार, राजेश कुमार, विनीत कुमार, रानी, बुलबुल, बेबी आदि कई लोग मौजूद रहे।

लगा पियाजियो का दो दिवसीय आपे महोत्सव मेगा सर्विस एंड सेल कैम्प
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 28, 2018
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
November 28, 2018
 
        Rating: 

No comments: