BNMU: द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को बनाया जाएगा यादगार

आगामी 20 दिसंबर को आयोजित हो रहे द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को यादगार बनाया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में दीक्षांत  समारोह आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। 


इसमें विभिन्न कमेटियों ने अपना-अपना प्रगति  रिपोर्ट प्रस्तुत किया। सभी कमेटियों को आगामी एक दिसंबर तक अपना फाइनल रिपोर्ट देना है।

आयोजन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें वर्ष 2015 एवं 2016 की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। स्नातकोत्तर विभागों में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। बीएनएमयू के 26 वर्षों के इतिहास में पहली बार विद्यार्थियों को यह अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए स्नातकोत्तर डिग्रीधारकों से 15 सौ, पी-एच. डी. डिग्रीधारकों से दो हजार, एम. डी. एवं एमएस डिग्रीधारकों से तीन हजार शुल्क लिया जाएगा। शुल्क जमा करने के लिए 10 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं। इसमें  स्नातकोत्तर के चार हजार 61, पीएच.डी. के 375, एमडी के 148 एवं एमएस के 252 विद्यार्थी भाग लेंगे।   

बैठक में प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास, डीएसडबल्यू डाॅ. नरेन्द्र श्रीवास्तव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. शिवमुनि यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी, वाणिज्य  संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा,  डाॅ. नवीन कुमार, शैलेन्द्र कुमार, डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ. एम. आई. रहमान, पीआरओ डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, बिमल कुमार आदि उपस्थित थे।
BNMU: द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को बनाया जाएगा यादगार BNMU: द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को बनाया जाएगा यादगार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.