राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वंयसेवियों का पथ संचलन कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न

रविवार को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वंयसेवियों का पथ संचलन कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। 



इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों स्वंयसेवक अनुशासित रूप से सड़क पर पथ संचलन करते हुए रास बिहारी उच्च विद्यालय के मैदान में एकत्रित होकर निकले और बाय पास रोड होते हुए भूपेंद्र चौक से कॉलेज चौक होते हुए वापस रास बिहारी विद्यालय तक आये।

इसके बाद वहां बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें आर एस एस के वक्ताओं नेअपने संगठन की स्थापना से लेकर अबतक का इतिहास स्वंयसेवकों को बताया । कोशी विभाग संघ चालक जयशंकर खां ने कहा कि हिंदुओं की इस संस्था की स्थापना 1925 में विजया  दशमी के दिन डॉ बलिराम केशव हेडगेवार जी ने की थी।आज यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन हो चुका है। जाति भेद को समाप्त करने और हिंदुत्व का अलख जगाना ही इस संस्था का उद्देश्य है।

इस अवसर पर जिला संघ चालक अवधेश जी, ओम प्रकाश जी, डॉ शिव अवतार, नगर कार्यवाहक ललन जी, विद्यार्थी विस्तारक आलोक जी, सुग्रीव जी, भाजपा नेता डॉ विजय कुमार बिमल, बोध ना जी, दिलीप जी, अरविंद अकेला, दीपक यादव, अनिल यादव जीवानंद, राजू सनातन, रंजन यादव, गुलजार गणेश आदि ने भी पथ संचलन और बौद्धिक में उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वंयसेवियों का पथ संचलन कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वंयसेवियों का पथ संचलन कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 14, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.