मधेपुरा जिला
मुख्यालय के स्टेट बैंक रोड स्थित प्रसिद्ध इलेक्ट्रानिक दूकान ‘मॉडर्न टीवी सेंटर’
के संस्थापक और प्रोप्राइटर उमाशंकर सिंह अब इस दुनियाँ में नहीं रहे. आज शाम पटना
के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँसे ली.
उमाशंकर सिंह (अब
स्वर्गीय) को करीब एक सप्ताह पहले पटना के निजी अस्पताल में तब दाखिल कराया गया था
जब मधेपुरा में ब्रेन हेमरेज के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई थी. अस्पताल में उन्हें
वेंटिलेटर पर रखा गया था और वे कोमा में थे, पर आज उनके निधन से उनके जानने वालों
को बड़ा सदमा लगा है. बेहद मिलनसार स्वभाव के उमाशंकर सिंह (उम्र करीब 54 वर्ष) को
टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को मधेपुरा में लोकप्रिय बनाने में अहम माना
जाता है.
वे अपने पीछे पत्नी के
अलावे एक बेटे तथा एक बेटी छोड़ गए हैं. बताया गया कि उनका अंतिम संस्कार उनके हाजीपुर
जिले स्थित उनके पैतृक गाँव में कल संपन्न होगा.
(नि. सं.)
मधेपुरा: नहीं रहे मॉडर्न टीवी सेंटर के प्रोप्राइटर उमाशंकर सिंह
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 28, 2017
Rating:
