विरोध के दौरान छात्रों पर बल प्रयोग को जन अधिकार छात्र परिषद ने कहा लोकतंत्र की हत्या

मधेपुरा में कार्यपालक सहायक की परीक्षा का विरोध कर रहे जन अधिकार छात्र परिषद के सदस्यों पर बल प्रयोग के विरोध में जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि आज मधेपुरा में लोकतंत्र की हत्या हुई है.



कहा कि जब हमलोग शांति पूर्ण तरीके से मधेपुरा DRCC के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे थे तो मधेपुरा के जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार मधेपुरा के SDO और DSP काफी संख्या में पुलिस बल लाकर हमारे सभी छात्र नेता को बेहरहमी से पीटा गया एवं बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज जब लाठी चार्ज हो रही थी तो पत्रकार बंधु को भी नही छोड़ा गया उन्हें भी पीटा गया है, क्या यही लोकतंत्र है ? जन अधिकार छात्र परिषद के तीन साथी को पुलिस घायल करने के बाद जबरन उठा के हवालात में डाल दी है. कहा कि अब हमलोग जब तक इस जिला पदाधिकारी को मधेपुरा से भगा नहीं देते तब तक हमलोग चुप नही बैठेंगे। 

विरोध के दौरान छात्रों पर बल प्रयोग को जन अधिकार छात्र परिषद ने कहा लोकतंत्र की हत्या विरोध के दौरान छात्रों पर बल प्रयोग को जन अधिकार छात्र परिषद ने कहा लोकतंत्र की हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 31, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.