चौसा में शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है दुर्गापूजा, पांच दिवसीय मेला का आयोजन, एक डीजे जब्त

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया जा रहा है बुराई पर सच्चाई की जीत का त्यौहार विजय दशमी।


मालूम हो कि चौसा प्रखंड के जनता हाई स्कूल के मैदान में विजय दशमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। बीते दिन अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव ने चौसा मेला के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चौसा थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल एएसआई भवेश चौधरी, पंडाल और पूरे मेले का निरीक्षण किया । 

अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने बताया कि आज एक डीजे को औराई पंचायत से जब्त कर पुरैनी थाना को सौंप दिया गया। किसी भी सूरत में कहीं भी डीजे बजाने पर प्रतिबंध है।  दशहरा का मेला शांतिपूर्ण से मनाया जा रहा है कहीं भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

चौसा में शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है दुर्गापूजा, पांच दिवसीय मेला का आयोजन, एक डीजे जब्त चौसा में शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है दुर्गापूजा, पांच दिवसीय मेला का आयोजन, एक डीजे जब्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 19, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.