'पूरे बिहार में हो गया है आतंक का राज स्थापित': सांसद पप्पू यादव

जाप संरक्षक मधेपुरा लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के सिंहार पंचायत के लक्षमिनिया, बिष्णुपुर, खुरहान, बड़गाँव पंचायत के बढोना, गंगापुर के लूटना, खापुर सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों एवं गांव का दौरा कर क्षेत्र की जनता से रुबरु हुए. 


वहीं इस दौरान क्षेत्र में  दुर्घटना के दौरान हुए मौत होने पर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें संत्वाना दिया साथ ही मृतक के परिजन को अपनी ओर से सहायता राशि दिया. वहीं इस दौरान खुरहान पंचायत के 01 नंबर वार्ड में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और कहा कि जो मानव सेवा करता है वही सच्चा इंसान है.  


वहीं गंगापुर पंचायत के लुटना टोला एवं खापुर गांव में हुए गोली मारकर हत्या किये जाने पर उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढाँढस दिया और आपस में सौहार्द के साथ रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि आज पूरे बिहार में आतंक का राज स्थापित हो गया है. एक दिन में 40-40 हत्याएं होती है. मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बीच बाजार में एक पूर्व मेयर को गोली मारा जाता है. अपराधी खुलेआम हत्या कर रहे हैं. सरकार का अंकुश अपराधी पर नहीं है.  लोगों में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा हो गया है. आज इंसान का खून जानवरों की तरह सड़क पर बहाया जा रहा है. 


इस दौरान सांसद प्रतिनिधि बिहारीगंज गोपाल जायसवाल, जाप जिला महासचिव मंटु यादव, आलमनगर सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, जाप प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह निषाद, जाप के वरिष्ठ नेता चन्देश्वरी राम, अरविन्द यादव, दिलीप यादव, सुनील सिंह, प्रदेश महासचिव अखिलेश यादव, पुरैनी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, गौरव राय, राजेश रोशन, संजय झा, विवेक यादव, सोनू झा, रामचंद्र पंडित सहित सैकड़ों जाप कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
'पूरे बिहार में हो गया है आतंक का राज स्थापित': सांसद पप्पू यादव 'पूरे बिहार में हो गया है आतंक का राज स्थापित': सांसद पप्पू यादव  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 25, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.