आज भारत बंद के दौरान जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के नेतृत्व में मधेपुरा बस स्टैंड चौक पर रोड को जाम किया गया । जाप के जिला अध्यक्ष प्रो० मोहन मंडल ने कहा कि आज पूरे बिहार में जाप ने विपक्षी एकता को मजबूती प्रदान किया है और उनको भी लग गया होगा कि किसी भी सरकार से लड़ने की ताकत जाप के पास ही है. इसका असर आप मधेपुरा से लेकर पटना तक देख सकते हैं, आज जन -हित के लिए हमलोग लड़ रहे हैं जब महंगाई कम नही हो जाता तब तक हम चैन की नींद नही सोयेंगे।
मौके पर मौजूद युवा परिषद प्रधान महासचिव राहुल यादव नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव आदि ने भी संबोधित किया ।
उसके बाद जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मधेपुरा रेलवे स्टेशन पहुँच कर चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को रोककर रखा. मौके पर मौजूद युवा परिषद जिला अध्यक्ष अनिल अनल ने कहा कि इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है गरीबों का जीना दुश्वार है.
छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा आज यह बंदी हमारे राष्ट्रीय संरक्षक जाप सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी अपने पद यात्रा को स्थगित करके इस बंदी में शामिल हुए हैं. अब आप ही बताये कि जन -जन के नेता को कितना ख्याल है.
बंदी में जाप के अखिलेश सिंह यादव, रविन्द्र सिंह यादव, महिला जिला अध्यक्ष नूतन सिंह, अजिर बिहारी ,प्रिंस गौतम, रामचन्द्र यदुवंशी,दिलीप सम्राट, सीताराम यादव, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचीव शैलेंद्र कुमार ,आशीष यादव, भानू प्रताप, प्रेम सागर खुश खुश, पिन्टू सिंह, पुष्पेंद्र कुमार पप्पू, रामकुमार यादव, विवेक यादव तथा छात्र परिषद से जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, पिन्टू यादव, निगम सिंह, पतरघट प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, राजा यदुवंशी आदि मौजूद थे।

जन अधिकार पार्टी ने भी मधेपुरा में बंद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 10, 2018
Rating:
No comments: