मधेपुरा के पुरैनी में भी भारत बंद का दिखा व्यापक असर: चक्का जाम कर किया प्रर्दशन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि, बढ़ती महंगाई समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा आहुत भारत बंद का असर पुरैनी में दिखा. 


विपक्ष के सभी राजनीतिक दलों ने सोमवार को भारत बन्द का समर्थन कर एस.एच. 58 को जाम कर पुर्णतः परिचालन ठप कर सरकार विरोधी नारे लगाए. भारत बंद के समर्थन मे कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल, जनअधिकार पार्टी लोकतांत्रिक, लोजद, सीपीआईएम के कार्यकर्ताओ ने अपनी-अपनी पार्टी का झंडा लेकर बाजार भ्रमण कर दुकानें बंद करायी साथ ही प्रखंड कार्यालय के समक्ष भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. 

बंद के दौरान महंगाई के खिलाफ लोकतांत्रिक जनता दल के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह ने कहा कि डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, एक तरफ तेल का कुआँ है दूसरी तरफ महंगाई की खाई है. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जिस तेज गति से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे महंगाई बढ़ी है. 

वहीं जाप नेता कापेश्वर सिंह निषाद ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूँ कि पेट्रोल-डीजल को GST में शामिल करिये क्योंकि इससे 15 से 18 रूपये तक की कमी आ जायेगी. 

वहीं लोजद नेता रमण कुमार झा ने भाजपा सरकार पर एक्ससाइज ड्यूटी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मई 2014 में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी जहां 9 रुपये थी वही अब 19 रुपये हो गयी है. इसी तरह डीजल पर भी एक्ससाइज ड्यूटी 4 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये से अधिक कर दी गयी, जिससे पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई. रुपये की गिरावट को लेकर भाजपा जब विपक्ष में थी तब डॉलर की कीमत 60 रुपये थी उस समय भाजपा के नेता कहते थे रूपया आईसीयू में चला गया. आज 70 से ऊपर है फिर भी कोई कुछ बोल नहीं रहा है. 

कांग्रेस नेता जैनुल आबदीन ने सभी विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को एकजुटता होकर इस बंदी को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

मौके पर कांग्रेस के मोहम्मद अयुब, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव, बलभद्र मेहता, इन्द्र कुमार इलु, विजय सिंह, पवन यादव, चंदन दास, बैधनाथ यादव, चन्द्रशेखर साह, लोजद के युवाध्यक्ष अखिलेश मेहता, मुखिया मोहम्मद वाजिद, ओमप्रकाश यादव, जाप प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, युवाध्यक्ष गौरव राय, युवाशक्ति प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन, सरपंच पोलेन्द्र सिंह निषाद, रामचन्द्र पंडित, संजय झा, कुमोद कुमार उर्फ सोनु झा, अब्बास राही, अताउर रहमान, सुनील पासवान, विवेक यादव, सीपीआईएम के अंचल मंत्री श्यामसुन्दर यादव, सुरेश मिस्त्री, ब्रह्मदेव पोद्दार, उपेन्द्र मेहता, भुपेन्द्र यादव, गणेश साह, सहित कई अन्य उपस्थित थे.
मधेपुरा के पुरैनी में भी भारत बंद का दिखा व्यापक असर: चक्का जाम कर किया प्रर्दशन मधेपुरा के पुरैनी में भी भारत बंद का दिखा व्यापक असर: चक्का जाम कर किया प्रर्दशन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.