मधेपुरा के सिंहेश्वर में गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के धुन पर हुए गमगीन माहौल में गणेश जी को विदाई दी गई. इसी के साथ विगत 10 दिनों से चले आ रहे गणेश महोत्सव का समापन हो गया.
गणेश जी के साथ रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा के साथ राम जानकी ठाकुरबाड़ी से निकल कर दुर्गा चौक से वापस आ कर मंदिर के बायपास होते हुए महावीर चौक से बैंक रोड होते हुए सुखासन धार में नम आंखों से अगले बरस फिर आने का आश्वासन लेकर विसर्जित किया.
गणपति विसर्जन में गणपति बप्पा मोरया के धुन पर नाचते-गाते हुए अबीर गुलाल से पूरी तरह लथपथ थे. पूरे बाजार में भ्रमण के दौरान युवकों ने कई तरह के करतब दिखाए, जिसमें मुँह से आग का गोला छोड़ना विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं गणेश जी की विशाल प्रतिमा के कारण जगह-जगह ढीले तारों को सूखे बांस का फेम से ऊपर करना पड़ता था.
मौके पर वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, सांसद प्रतिनिधि राजीव कुमार बबलू, ग्रीन फील्ड के निदेशक मंडल के कुंदन कुमार, रूपेश कुमार, चन्दन कुमार, इंद्र देव स्वर्णकार, राजेश कुमार झा, गणेश पूजा समिति के संरक्षक सुभाष राम, अध्यक्ष राकेश रमानी, राजेश कुमार मुन्ना, चंदन कुमार साह, नरेश रमानी, विनोद साह, अमित साह, प्रधान भारती, कैलाश रमानी, गोपाल कुमार, गौतम कुमार, सुमित वर्मा, अरबिंद मिश्रा, विकास सिंह, अक्षय कुमार, पंडित शांति नाथ झा, पंकज भगत शामिल थे.
गणेश जी के साथ रिद्धि-सिद्धि की प्रतिमा के साथ राम जानकी ठाकुरबाड़ी से निकल कर दुर्गा चौक से वापस आ कर मंदिर के बायपास होते हुए महावीर चौक से बैंक रोड होते हुए सुखासन धार में नम आंखों से अगले बरस फिर आने का आश्वासन लेकर विसर्जित किया.
गणपति विसर्जन में गणपति बप्पा मोरया के धुन पर नाचते-गाते हुए अबीर गुलाल से पूरी तरह लथपथ थे. पूरे बाजार में भ्रमण के दौरान युवकों ने कई तरह के करतब दिखाए, जिसमें मुँह से आग का गोला छोड़ना विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं गणेश जी की विशाल प्रतिमा के कारण जगह-जगह ढीले तारों को सूखे बांस का फेम से ऊपर करना पड़ता था.
मौके पर वस्त्र व्यापार संघ के अध्यक्ष अरविंद प्राणसुखका, सांसद प्रतिनिधि राजीव कुमार बबलू, ग्रीन फील्ड के निदेशक मंडल के कुंदन कुमार, रूपेश कुमार, चन्दन कुमार, इंद्र देव स्वर्णकार, राजेश कुमार झा, गणेश पूजा समिति के संरक्षक सुभाष राम, अध्यक्ष राकेश रमानी, राजेश कुमार मुन्ना, चंदन कुमार साह, नरेश रमानी, विनोद साह, अमित साह, प्रधान भारती, कैलाश रमानी, गोपाल कुमार, गौतम कुमार, सुमित वर्मा, अरबिंद मिश्रा, विकास सिंह, अक्षय कुमार, पंडित शांति नाथ झा, पंकज भगत शामिल थे.
अश्रुपूर्ण नेत्रों से गणपति बप्पा को सिंहेश्वर वासियों ने दी विदाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2018
Rating:
No comments: