डेढ़ वर्षीया बच्ची की खेलते समय घर के बगल में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई मौत

मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत बेलो पंचायत के वार्ड संख्या 2, संत नगर में रविवार दोपहर को 1:30 बजे लगभग डेढ़ साल की बच्ची की शौचालय के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. 


बच्ची का नाम अनु कुमारी पिता जय किशोर ऋषिदेव है. बच्ची अपने घर के निकट एक शौचालय के गड्ढे में खेलते-खेलते उसमें गिर गयी, उसकी माँ जब बच्ची को खाना खिलाने के लिए चारों तरफ खोजने लगी तो देखा कि बच्ची गड्डे में मृत परी हुई है. उसके बाद आनन फानन में वहाँ से उसके परिवार ने उसे मुरलीगंज थाना ले गये और उसके बाद बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया.

मामले में अंचलाधिकारी शशिभूषण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाएगी उसे अग्रसर कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा और उम्मीद है कि आपदा से जो सहायता राशि मिलती है वह दी जाएगी.
डेढ़ वर्षीया बच्ची की खेलते समय घर के बगल में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई मौत डेढ़ वर्षीया बच्ची की खेलते समय घर के बगल में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई मौत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.