HP28 ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी HP28 ब्लू ने मात्र 66 रन ही बनाया और इस तरह HP28 ग्रीन ने HP28 ब्लू को 51 रनों से पराजित किया.
HP28 ग्रीन के रजनीश को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मधेपुरा फ्यूल के राजेश कुमार के हाथों दिया गया. बेस्ट गेंदबाज और बल्लेबाज का खिताब क्रमशः अंकित और मयंक को दिया गया.
इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी संजीव कुमार बंटू और पी. यदुवंशी ने अपनी उपस्थिति देकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. इस मैच के सफल आयोजन में HP28 स्पोर्ट्स फाउंडेशन सह क्रिकेट क्लब के सदस्य हर्ष प्रकाश, मयंक, रौशन, अर्शलान, मासूम और सूरज का अहम् योगदान रहा.

जिले में पहली बार किया गया अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 30, 2018
Rating:

No comments: