तरंग प्रतियोगिता में झलकी बच्चों की प्रतिभा

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर सर्व शिक्षा अभियान द्वारा बिहार सब जूनियर स्पो‌र्ट्स मीट 2018 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर किया गया.


इस प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया. बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन किए जाने से लोग काफी उत्साहित दिखे. संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय पुरैनी, मध्य विद्यालय चटनमा, मध्य विद्यालय दुर्गापुर, मध्य विद्यालय औराय, मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, मध्य विद्यालय नयाटोला के छात्र-छात्राओं ने 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, रीले दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, रंगोली आदि प्रतियोगिता में अपना-अपना लाजवाब हुनर का परिचय दिया.

प्रतियोगिता का अनुश्रवण वरीय साधनसेवी मणी राम ने किया. संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय नयाटोला के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार सिंह ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है. इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है.

वहीं प्रखंड में तरंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन में संकुल समन्वय बिरेन्द्र कुमार, शिवनाथ झा, राजकिशोर पासवान, सत्यप्रकाश गुप्ता एवं पुष्पा कुमारी ने महती भूमिका निभाई.
तरंग प्रतियोगिता में झलकी बच्चों की प्रतिभा तरंग प्रतियोगिता में झलकी बच्चों की प्रतिभा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 10, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.