भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण
संस्थान मधेपुरा के द्वारा महिलाओं को कौशल विकास के साथ-साथ
आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 30 दिवसीय शिक्षित व
बेरोजगार महिलाओं का ब्यूटी पार्लर प्रबंधन के प्रशिक्षण
की शुरुआत की गई है.
प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला अग्रणी
बैंक प्रबंधक आर के झा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्वलन में
संस्थान के निर्देशक ओ.पी.चौधरी, फैकल्टी अमरदीप कुमार एवं वित्तीय समायोजन
सलाहकार जवाहर प्रसाद सिंह ने भी हिस्सा लिया.
इस अवसर पर श्री झा ने महिलाओं के प्रशिक्षण को लेकर आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी एवं आवश्यकता पड़ने पर बैंकों से हर संभव सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया है. वहीं निदेशक श्री ओ.पी.चौधरी ने बताया कि महिलाएं
कर्तव्यनिष्ठ होकर स्वरोजगार अपनाएं एवं सफल उद्यमी बने. मौके पर सहायक राहुल
कुमार एवं लोकेश कुमार भी उपस्थित थे.
(रिपोरत: अमित सिंह)
एसबीआई के द्वारा शिक्षित व बेरोजगार महिलाओं का ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण आरम्भ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2018
Rating:

No comments: