बिहार
की उड़नपरी नाम से विख्यात राष्ट्रीय एथलीट गीतांजति के 5वीं पुण्य तिथि के अवसर पर
बालकों के लिए पाँच तथा बालिकाओं के लिए ढ़ाई किलोमीटर का रोड रेस संपन्न हुआ.
धावकों
को सदर एसडीओ वृंदा लाल, सदर डीएसपी-सह-प्रभारी एसपी वसी अहमद, समाजसेवी
डा० भूपेन्द्र मधेपुरी, पूर्व मुखिया संप्रति सदर
प्रखंड उप-प्रमुख जयकांत यादव एवं खेल गुरू संत कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी
दिखाकर दौड़ को प्रारंभ किया.
बालकों
के पाँच किलोमीटर दौड़ में इकराहा के रंजीत कुमार एवं बालिकाओं के ढ़ाई किलोमीटर दौड़
में रायभीर की शिरोमणि कुमारी प्रथम रहीं. वहीं बालकों के दौड़ में सधुवा के सूरज
कुमार द्वितीय एवं मिरचाईबाड़ी के मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जबकि बालिका वर्ग
में मधेली की सुलेखा कुमारी द्वितीय एवं रायभीर की बबीता कुमारी तृतीय स्थान पर
रही. बालिकाओं में नेहा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, गुंजन कुमारी, सोनी कुमारी, रूबी कुमारी एवं सुलोचना कुमारी ने दौड़ पूरी कर बेहतरीन प्रदर्शन किया.
जबकि बालक वर्ग में नीतीष, रूपेश, रिंकेश, मन्नू, मो.
कमरान, अभिमन्यू, दुर्गा
प्रसाद, संजीव, भूषण, अमित, सुनील, मो.
अंशार, दीपक, राजेन्द्र, सुनील, रीतेश, सूरज, रूपेश, रंजीत, विकास, दीपक, मो. सुदीक, रंधीर, जयकुमार,राजेश, सुमन, सरजीत, बलराम, विभाष, रामविलास, ललटू, राज
कुमार, मनीष, आशीष, पप्पू, लालबहादूर इादि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर
पुरूस्कार ग्रहण किया.
बालक
में लगभग 40 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धावकों को सम्मानित किया गया जबकि
बालिकाओं में लगभग दर्जन भर धाविकाओं को पुरस्कृत किया गया. (नि. सं.)
गीतांजलि रोड रेस में रंजीत एवं शिरोमणि बने विजेता, 125 धावकों ने लिया भाग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2018
Rating:
No comments: