गीतांजलि रोड रेस में रंजीत एवं शिरोमणि बने विजेता, 125 धावकों ने लिया भाग

बिहार की उड़नपरी नाम से विख्यात राष्ट्रीय एथलीट गीतांजति के 5वीं पुण्य तिथि के अवसर पर बालकों के लिए पाँच तथा बालिकाओं के लिए ढ़ाई किलोमीटर का रोड रेस संपन्न हुआ.

धावकों को सदर एसडीओ वृंदा लालसदर डीएसपी-सह-प्रभारी एसपी वसी अहमदसमाजसेवी डा० भूपेन्द्र मधेपुरीपूर्व मुखिया संप्रति सदर प्रखंड उप-प्रमुख जयकांत यादव एवं खेल गुरू संत कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ को प्रारंभ किया.

बालकों के पाँच किलोमीटर दौड़ में इकराहा के रंजीत कुमार एवं बालिकाओं के ढ़ाई किलोमीटर दौड़ में रायभीर की शिरोमणि कुमारी प्रथम रहीं. वहीं बालकों के दौड़ में सधुवा के सूरज कुमार द्वितीय एवं मिरचाईबाड़ी के मनीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. जबकि बालिका वर्ग में मधेली की सुलेखा कुमारी द्वितीय एवं रायभीर की बबीता कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बालिकाओं में नेहा कुमारीअभिलाषा कुमारीगुंजन कुमारीसोनी कुमारीरूबी कुमारी एवं सुलोचना कुमारी ने दौड़ पूरी कर बेहतरीन प्रदर्शन किया. जबकि बालक वर्ग में नीतीषरूपेशरिंकेशमन्नूमो. कमरानअभिमन्यूदुर्गा प्रसादसंजीवभूषणअमितसुनीलमो. अंशारदीपकराजेन्द्रसुनीलरीतेश, सूरजरूपेशरंजीतविकासदीपकमो. सुदीकरंधीरजयकुमार,राजेशसुमनसरजीतबलरामविभाषरामविलासललटूराज कुमारमनीषआशीषपप्पूलालबहादूर इादि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरूस्कार ग्रहण किया.


बालक में लगभग 40 बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धावकों को सम्मानित किया गया जबकि बालिकाओं में लगभग दर्जन भर धाविकाओं को पुरस्कृत किया गया. (नि. सं.)
गीतांजलि रोड रेस में रंजीत एवं शिरोमणि बने विजेता, 125 धावकों ने लिया भाग गीतांजलि रोड रेस में रंजीत एवं शिरोमणि बने विजेता, 125 धावकों ने लिया भाग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 06, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.