
आक्रोश मार्च का नेतृत्व पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, प्रो. डॉ. जवाहर पासवान व चंद्रशेखर ने किया। मुख्य बाजार होते हुए कर्पूरी चौक पर पहुंचते ही आक्रोश मार्च जनसभा में तब्दील में हो गया। कर्पूरी चौक पर जनसभा को संबाेधित करते हुए पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि आज समाज में शिक्षक भी महफूज नहीं है। मोतीहारी स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के प्रो. संजय कुमार यादव को मनुवादियों ने घर से खींच कर मारा। उनकी हालत बहुत गंभीर है। वे एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। इसके अलावे बहुजन विद्वान प्रो० केदार मंडल तथा प्रो० हरि नारायण ठाकुर पर भी जानलेवा हमला बर्दाश्त के बाहर है.

डॉ. जवाहर ने कहा कि अब बहुजन जग गया है। बाबा साहब के दिए हुए संविधान के बदौलत बहुजन अपना हक ले कर रहेगा। भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। मनुवादियों का अत्याचार काफी बढ गया है। उन्हाेंने कहा कि बहुजनों के हित की बात करने वाले प्राे. संजय कुमार पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की साजिश रची गई।
आक्रोश मार्च में शिक्षक विवि संघ के अध्यक्ष प्रो. सुभाष सिंह, प्रो. सुरेश कुमार यादव, संजय यादव, मनोज कुमार यादव, दिनेश ऋषिदेव, अमरेंद्र यादव, जय किशोर यादव, प्रो. श्यामल किशोर, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. दयानंद यादव, राकेश यादव, मुन्ना, भारत भूषण, शौकत अली, रणधीर राणा, निशांत यादव, अंकेश राणा, ऋषिकेश विवेक, सुलेंद्र कुमार यादव, सुमन यादव, लेनिन यादव, निरंजन बाबू साहब, सुमन सौरव समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे। (नि. सं.)
प्रो. संजय के साथ हुए मारपीट को ले मधेपुरा में बहुजनों ने निकाला विशाल आक्रोश मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2018
Rating:

No comments: