
मधेपुरा के सिंहेश्वर में शराब पीकर घर के लोगों से गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में एक शराबी को सिंहेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार गौरीपुर वार्ड संख्या एक निवासी सुजीत कुमार ने अपने भाई संजीव शर्मा को शराब के नशे में पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बावत थाने में आवेदन देते हुये बताया कि गुरूवार को उसका भाई शराब पीकर घर आया और नशे के हालत में मां सावित्री देवी और उसे गंदी-गंदी गालियां देने के साथ-साथ अश्लील हरकत भी करने लगा.
यह भी बताया कि बराबर नशे की हालत में घर आ कर पूरे परिवार को डराते-धमकाते रहता है और लाठी डंडा से मारने के लिये दौड़ता है, जिसके कारण पूरा परिवार परेशान रहता है. आखिर में आजिज आकर उसकी शिकायत पुलिस से करनी पड़ी. इस बावत थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि घर वालों के आवेदन पर शराबी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया.

शराब पीकर मारपीट करने वाले भाई को घरवालों ने भेजा जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2018
Rating:

No comments: