मधेपुरा शहर के लोगों को अब सावधान हो जाने की जरूरत है.
शहर में नशा की दवा सुंघाकर लूटने वाला बदमाश सक्रिय है ।
घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को बैंक मे पैसा जमा करने जा रहे एक युवक
को नशे की दवा सुंघाकर 30 हजार रूपये नगद एक और मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गए ।
बाते गया कि सोमवार को घटना की जानकारी देने पहुंचे सहरसा जिले के पत्तरघट के लक्षमीपुर गांव के निवासी सह वर्तमान निवासी शहर के जयपाल पट्टी के पीड़ित मुन्ना कुमार ने पुलिस को बताया कि वे शनिवार को पिता द्वारा दिए 30 हजार रूपये बैंक ऑफ बड़ौदा मे जमा करने गये. जमा पर्ची लेकर पर्ची भर रहे थे कि याद आया कि भाई दीपक कुमार को भी दस हजार रूपया जमा करना है. इसी कारण पैसा नही जमा करने की बजाय भाई से पैसा लाने बैंक से निकल गये, लेकिन बैक में मेरे बगल में पहले से मौजूद दो युवक बैंक के कॉर्नर पर रहे. जैसे हम बैंक से निकले तो वह दोनो मेरे पीछे लगातार गए. रास्ते में बारिश होने लगी तो मैं एक बंद दूकान के शेड में खड़ा हुआ तो वह दोनो युवक मेरे बगल में खड़े हो गए. उसके बाद क्या हुआ, पता नहीं चला. होश आने पर पता चला कि मेरे पास के तीस हजार रुपए और मोबाइल गायब थे । ऐसा लगता है युवक ने कोई दवा सुंघा दिया जिससे वे बेहोश हो गए थे । उन्होने बताया कि दोनों युवक की काफी खोजबीन किया लेकिन उसका पता नहीं चला । उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से आग्रह किया कि दोनों युवक की पहचान बैंक मे लगे कैमरा से हो सकती है ।
थानाध्यक्ष मे तैनात पुलिस पदाधिकारी ने पीडि़त युवक को घटना के सम्बन्ध में लिखित आवेदन देने को कहा है । बता दें कि इस घटना से पहले बदमाश कई ग्राहकों को चूना लगा चुकी है. पुलिस को ऐसे अपराधियों तक पहुंचने में बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने से कामयाबी मिल सकती है । पर अब मधेपुरा के लोगों को और अधिक सावधान होने की जरूरत तो बनती ही है.
सावधान मधेपुरा! नशे की दवा सुंघाकर 30 हजार रूपये तथा मोबाइल लेकर बदमाश फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2018
Rating:

No comments: