पूर्णियां जिले से एक बड़ी खबर आ रही है कि रूपौली विधानसभा की जदयू एमएलए बीमा भारती के पुत्र की लाश आज पटना में मिली है.मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा में जदयू की विधायक बीमा भारती के पुत्र दीपक कुमार मंडल (18 वर्ष) की लाश आज पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास मिली.
पुलिस जहाँ इसे आत्महत्या का मामला कह रही है वहीँ परिजन को आशंका है कि ये हत्या का मामला है.
बता दें कि बीमा भारती अभी पटना में है. दीपक कल शाम मुसल्लहपुर के महावीर कॉलोनी में दोस्त के घर गया था और रात वहीँ रुक गया था. देर रात अचानक सोये में उसके गायब होने की बात कही जा रही है. सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने ट्रैक के पास दीपक की लाश मिली. दीपक इंटर का छात्र था.
पूरे मामले में हत्या की अधिक संभावना बनती है. बीमा का भी यही आरोप है. बताते चलें कि बीमा भारती अवधेश मंडल की पहली पत्नी है.
(पूर्णियां से डेजी भारतीय की रिपोर्ट)
बड़ी खबर पूर्णियां से: रूपौली विधायक बीमा भारती के पुत्र का मिला शव, हत्या की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 03, 2018
Rating:


No comments: