'शारीरिक परिश्रम कर लोग होंगे स्वस्थ': जिम केंद्र का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा महाविद्यालय में सोमवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सांसद कोष से आवंटित जिम केंद्र का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। 


इस जिम केंद्र का आज से छात्र- छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारियों सहित अन्य लोग इसका लाभ ले सकेंगे। 

इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज के व्यस्ततम दौर में बच्चे से लेकर वृद्ध तक सभी कई प्रकार के रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण शारिरिक परिश्रम नहीं करना व आधुनिक सुविधाओं से लैश होना बहुत बड़ा कारण हो गया है। ऐसी स्थिति में शरीर को स्वस्थ रखने और मानसिक संतुलन बेहतर बनाने के लिए सबों को इस जिम केंद्र की बहुत बड़ी उपयोगिता होगी। सांसद  ने इसी महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मधेपुरा महाविद्यालय के साथ साथ एसएनपीएम हाई स्कूल और कल्याण छात्रावास, बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज में जिम केंद्र की स्थापना अपने सांसद कोष से किया। 

मधेपुरा महाविद्यालय में जिम केंद्र उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि यह कदम सांसद महोदय का स्वागत योग्य है। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि अन्य संस्थानों में भी जिम केंद्र की स्थापना की जाय, ताकि आम आवाम इससे लाभान्वित होकर एक निरोग जीवन जी सके। इस दौरान प्राचार्य ने संत अवध बिहारी महाविद्यालय के मैदान में भी जिम केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया। ताकि वहां पुलिस बल की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिल सके। 

इस समारोह में बीएनएमयू स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के एचओडी डॉ. रामचंद्र प्रसाद मंडल, जाप जिलाध्यक्ष प्रो. मोहन मंडल, महिला जिलाध्यक्ष नूतन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, पूर्व प्रमुख अमरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार यादव, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भगवान कुमार मिश्रा, एनएसएस पदाधिकारी प्रो. बिजेंद्र मेहता, एनसीसी लेफ्टीनेंट प्रो. गौतम कुमार, खेल पदाधिकारी प्रो. रत्नाकर भारती, पीटीआई प्रो. शम्भू साह, प्रो. चन्देश्वरी प्रसाद यादव, प्रो. दिनेश प्रसाद, प्रो. अमरेंद्र कुमार अमर, प्रो. सत्यनारायण यादव, अमल किशोर सहित जाप के कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
'शारीरिक परिश्रम कर लोग होंगे स्वस्थ': जिम केंद्र का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन 'शारीरिक परिश्रम कर लोग होंगे स्वस्थ': जिम केंद्र का सांसद पप्पू यादव ने किया उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.